हस्तरेखा शास्त्र: हथेली की इन रेखाओं से जानें आपकी मृत्यु की तारीख, इस आसान तरीके से सिर्फ एक मिनट में करे पता
हस्तरेखा शास्त्र :- हमने कई बार देखा है कि हस्तरेखा शास्त्र से कभी भी व्यक्ति का भाग्य जान सकते हैं. हम आपको यहां बताएंगे कि इससे न सिर्फ भाग्य बल्कि व्यक्ति के जीवन- मृत्यु का भी पता लगाया जा सकता है. श्रीमद्भगवत गीता में कहा गया है कि-“जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है”. यह हम सब भली-भांति जानते हैं. लेकिन फिर भी मौत के नाम से ही व्यक्ति डर जाता है. वह इस भय में रहता है कि पता नहीं कब उसकी मौत आ जाए. हस्तरेखा शास्त्र की माने तो हथेली पर मौजूद रेखाएं इस बात का पहले ही संकेत दे देती है, कि किसी व्यक्ति की मौत कब और किन परिस्थितियों में होगी.
यह रेखा देती है अचानक मृत्यु का संकेत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हाथ में जीवन रेखा पर स्टार का निशान बना होता है तो यह हमें बताता है कि ऐसे लोगों की मृत्यु स्वाभाविक नहीं होती. बल्कि वे अकाल बीमारी, हत्या, आत्महत्या जैसे तरीकों से मृत्यु का शिकार होंगे. अगर किसी व्यक्ति की जीवन रेखा को कोई और आडी रेखा रोक दे तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाएगी.
इस हस्तरेखा से मिलेगा दुर्घटना-बीमारी से मौत का संकेत
अगर किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा के अंत पर कोई बिंदु है तो उसका अर्थ यह है कि उसकी मृत्यु बीमारी या किसी एक्सीडेंट से होगी. माना जाता है कि जीवन रेखा के गहन अध्ययन से व्यक्ति की मौत किस बीमारी से होगी, इसके बारे में भी हम जान सकते हैं.
कम उम्र का संकेत
जिस व्यक्ति की जीवन रेखा स्पष्ट, गहरी तथा उसमें गुलाबीपन है, इसका मतलब है कि उसकी मृत्यु कम उम्र में होने वाली है. अगर जीवन रेखा का अंत तीन अलग-अलग हिस्सों में होता है तो उसकी जीवन शक्ति बढ़ जाती है और व्यक्ति की मृत्यु कम उम्र में ही हो जाती है.
यह रेखा देगी कष्टपूर्ण मृत्यु का इशारा
हस्तरेखा शास्त्रियों के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा गहरा मोटी और आगे की और पतली होती है, वह कष्ट पूर्ण मृत्यु का संकेत देती है. जिन भी लोगों की हथेली में इस प्रकार की जीवन रेखा होती है उनकी मृत्यु किसी बीमारी के कारण धीरे-धीरे होती हैं और ऐसे व्यक्तियों को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.