Raksha Bandhan 2023 Date: 2023 मे इस दिन पड़ेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, इस बार होगा भद्रा का साया
ज्योतिष शास्त्र, Raksha Bandhan 2023 Date :- रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों के पवित्र रिश्ते के लिए मनाया जाता है. यह त्यौहार सावन के महीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस साल यानी 2023 में इस पावन पर्व को 30 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर भद्रा बहुत बार लग जाता है. इस साल भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया लगने वाला है जिस वजह से इस बार भी रक्षाबंधन 2 दिन तक मनाया जाएगा. इसका मतलब 30 और 31 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं राखी बांधने का सही वक्त, तिथि तथा मुहूर्त कब है.
रक्षाबंधन पर भद्रा लगने का क्या मतलब है
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया लगने वाला है. कहा जाता है कि भद्रा सूर्य देव की पुत्री है जोकि ज्योतिष के अनुसार अशुभ मानी जाती है. रक्षाबंधन पर भद्रा का साया पड़ने पर राखी नहीं बांधी जाती. पौराणिक मान्यता के अनुसार शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को रक्षाबंधन पर राखी भद्रा काल में बांधी थी जिस वजह से रावण के पूरे कुल के नाश होने के साथ रावण का भी अंत हो गया. ऐसा माना जाता है कि भद्रा काल में राखी बांधने की वजह से भाइयों की उम्र कम हो जाती है.
कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस बार रक्षाबंधन सावन के महीने की पूर्णिमा तिथि पर यानी 30 अगस्त को है. पूर्णिमा तिथि प्रातः 10:58 से लेकर अगले दिन यानी 31 अगस्त को प्रातः 7:05 तक है. वहीं भद्रा काल 30 अगस्त को प्रातः 8:58 से लेकर उसी दिन रात को 9:01 तक है. भद्रा काल के समय राखी नहीं बांधी जा सकेगी. राखी बांधने की परंपरा रात को 9:01 से लेकर प्रातः 7:05 तक ही की जा सकती है.