Shani Jayanti 2023 Upay: शनि के एक दृष्टि भी जीवन में ले आती है भूचाल, शनि जयंती पर कर लें ये काम
Shani Jayanti 2023 :- लोगों के द्वारा हर साल जेष्ठ मास की अमावस्या के दिन शनि जयंती को मनाया जाता है. लोगों का मानना है कि इस दिन देवी छाया और सूर्य भगवान के पुत्र शनि देव का जन्म हुआ था. इस साल Shani Jayanti 19 मई को मनाई जाएगी. शनिदेव को न्याय का देवता के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि लोगों के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब शनिदेव देखते हैं और उसी के अनुसार उनको फल देते हैं. जेष्ठ मास की अमावस्या 18 मई 2023 गुरुवार की सुबह 9:42 बजे से शुरू होगी और 19 मई 2023 शुक्रवार की रात 9:22 पर खत्म हो जाएगी. उदया तारीख 19 मई 2023 की है इसी वजह से शनि जयंती को इस दिन मनाया जाएगा.
कैसे कर सकते हैं आप शनि देव को प्रसन्न
अगर शनि जयंती वाले दिन शनि देव के मंत्र पढ़े जाएं और उनकी पूजा की जाए तो उनके द्वारा शुभ फल मिलता है. और अगर किसी पर शनि दशा हो तो उससे भी उन्हें छुटकारा मिलता है. कुछ उपाय ऐसे हैं जिनको करके आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बन सकती है. इनकी मदद से आपकी Problems का भी Solution हो सकता है.
किन उपायों को शनि जयंती के दिन करने से मिल सकता है परेशानियों से छुटकारा
- शनि जयंती वाले दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है. इसके बाद शनि मंत्र का मन में सात बार उच्चारण करके परिक्रमा करें. इसकी मदद से आपको शनि की ढैय्या और साढेसाती के कष्टों से राहत मिलेगी.
- शनि जयंती वाले दिन अगर आप शनि देव के मंत्र ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का जाप करेंगे तो भयमुक्त रहेंगे.
- अगर आप शनि जयंती वाले दिन सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ के नीचे कड़वे तेल का दीपक जलाएंगे तो उससे भी शनिदेव काफी प्रसन्न होंगे.
- बता दें कि शनिदेव के आराध्य भोलेनाथ है. शनि जयंती वाले दिन शनि देव के साथ-साथ शिवजी की पूजा करने के लिए ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए पानी में काला तिल मिलाकर चढ़ा दे.
- अगर आप शनि जयंती के दिन गरीब लोगों की सहायता करेंगे और दान दक्षिणा करेंगे तो आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
- शनि जयंती वाले दिन काले कुत्ते को सरसों का तेल लगाकर रोटी खिलाने से भी काफी फायदा होता है. इस उपाय को हर शनिवार भी कर सकते हैं.