Religion
Shanidev Puja Niyam: कभी भी इस दिन न ख़रीदे नमक, नहीं तो कंगाल होने में नहीं लगेगा ज्यादा समय
ज्योतिष शास्त्र :- नमक हम सबकी दैनिक आवश्यकता है और अपनी आवश्यकताओं के लिए नमक को हम खरीद कर लाते हैं लेकिन इस दिन नमक की खरीददारी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी जिंदगी में धन की बहुत कमी हो जाती है. आप कुछ ही दिनों में कंगाल की स्थिति पर पहुंच जाएंगे.
शनिवार को निम्न बातों का रखें ध्यान
शनिवार शनिदेव का दिन होता है और कुछ लोग शनिदेव की पूजा भी करते हैं. इस पूजा के कुछ नियम है जिनको हमें ध्यान में रखना चाहिए, अन्यथा हमें बहुत नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
- शनिवार के दिन भूलकर भी नमक नहीं खरीदना चाहिए, नहीं तो आप कंगाल हो जाएगे.
- शनिवार के दिन लोहा, लोहे से बनी चीजों, जूते, कार आदि खरीदने का विचार भी मन से निकाल देना चाहिए.
- शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए यदि आप यह गलती करते हैं तो आपको शारीरिक और आर्थिक कष्ट भुगतना पड़ सकता है.
- इस दिन ध्यान रखें कि रसोई में कोई भी नमक खरीद कर ना लाए, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
- शनिवार के दिन काली दाल भी नहीं खरीदनी चाहिए.
शनिवार के दिन आपको सरसों के तेल का दीपक लगाना चाहिए तथा शनि देव का ध्यान करना चाहिए. शनिदेव पर तेल अर्पण कर उनकी पूजा-अर्चना करें. उन पर काली दाल तथा काले तिल चढ़ाने चाहिए. यह सब उपाय करके और इन सब बातों का ध्यान रखकर आप शनि दोष अथवा शनि प्रकोप से मुक्ति पाकर शनिदेव की कृपा के पात्र बन सकते हैं.