Vaishno Devi Yatra: सिर्फ इतने रूपए में हो सकती है वैष्णो देवी की यात्रा, जेब पर नहीं पड़ेगा कोई ज्यादा असर
नई दिल्ली,Vaishno Devi Yatra :- आप जानते ही होंगे कि श्री माता वैष्णो देवी का मंदिर एक तीर्थ स्थल है जोकि जम्मू-कश्मीर में स्थित है. वहां पर हजारों लाखों की संख्या में भक्त जाया करते हैं. कहा जाता है कि वैष्णो देवी मां दुर्गा का ही एक रूप है. मान्यता यह भी है कि मां वैष्णो देवी खुद भक्तों को अपने पास बुलाती हैं. भारी संख्या में भक्तों का वहां पर आना जाना पूरे साल लगा रहता है. कुछ भक्त तो ऐसे भी हैं जो आज तक वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पाए.
माता वैष्णो देवी के मंदिर की खासियत
माता वैष्णो देवी का मंदिर एक मंदिर गुफा है जो कि त्रिकुटा पर्वत के अंदर स्थित है. भक्तों के द्वारा महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती को मूर्ति रुप देने वाली 3 प्राकृतिक प्रक्रियाओं से बनने वाली चट्टानों को सम्मान व्यक्त करा जाता है. अगर कोई अपनी पूरी यात्रा पैदल करता है तो वह अर्ध कुवारी में रुक सकता है. अर्ध कुवारी को गर्भजून गुफा भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि वहां पर देवी ने राक्षस भैरवनाथ का वध करने से पहले ध्यान करा था.
कैसे बना सकते हैं अपनी यात्रा को आसान
अगर आपको अपनी वैष्णो देवी की यात्रा सरल बनानी है तो मंदिर तक वैष्णो देवी रोपवे और कटरा से हेलीकॉप्टर की सेवाएं भी उपलब्ध है. कटरा एक तीर्थ स्थल है जोकि उधमपुर जिले में है. कटरा वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए आधार शिविर का काम करता है. अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा भैरव नाथ मंदिर के दर्शन के बिना करते हैं तो आपकी यात्रा को अधूरा माना जाता है. बाबा भैरव नाथ के मंदिर को उसी जगह बनाया गया है जहां पर उनके सिर को काटा गया था.
माँ वैष्णो देवी की यात्रा में इस पवित्र स्थल को ना भूलें
वैष्णो देवी की यात्रा करते समय पहले कटरा शहर आता है. वहां से आप आसपास की चोटियों के अद्भुत नजारों का मजा ले सकते हैं. कटरा में यात्रा के लिए एक काफी पवित्र जगह है जोकि 300 साल पुरानी है जिसका नाम है डेरा बाबा बंदा गुरुद्वारा. वहां पर बाबा बंदा बहादुर के अवशेष और उनकी तीन तलवार साथ में रखी हुई है. वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा करते वक्त लोग अक्सर जम्मू शहर या कश्मीर की बाकी जगह जैसे कि गुलमर्ग. पहलगाम और श्रीनगर की यात्रा का भी साथ में अनुभव ले सकते हैं.
बस इतने बजट में कर पाएंगे माँ वैष्णो देवी की यात्रा
काफी लोग जानना चाहते हैं की वैष्णो देवी की यात्रा में लगभग कितना खर्च आता है. आइए आपको इससे संबंधित जानकारी दें. यदि आप Dormitory देखेंगे तो आपको यह 150 रुपए में मिल जाएगी. अगर आप Double Bedded AC देखेंगे तो आपको यह 2200 रुपए में मिल जाएंगे. वही Four Bedded AC ₹2800 में मिल जाएंगे. इसका मतलब यह है कि आपका वहां पर रहने का इंतजाम ₹150 रुपए से ₹3000 के बीच में हो जाएगा. आप सुविधाओं के अनुसार कमरे को चुन सकते हैं.