Vastu Tips: हमेशा घर की इस दिशा में रखे पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा, मिलेगा अंधा पैसा
वास्तु शास्त्र :- घर में काफी सारा सामान होता है. लेकिन उस सामान को कहां पर रखना है इसके बारे में वास्तु शास्त्र में जानकारी दी जाती है. अगर हम अपने घर में Vastu Tips के हिसाब से वस्तु रखते हैं तो हमें काफी सारे लाभ होते हैं. Vastu Tips में हर एक वस्तु के लिए उचित स्थान के बारे में बताया गया है. आज हम आपको घर में रखी जाने वाली सुराही के बारे में बताने वाले हैं. सुराही का मतलब पानी भरने के लिए उपयोग किया जाने वाला मिट्टी का बर्तन होता है.
हमेशा घर में रखे पानी से भरी सुराही
गांव में अभी तक ज्यादातर लोग पानी के लिए सुराही का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन शहरों में ज्यादातर लोग फ्रिज में पानी की बोतले रखते हैं. बच्चों को मिट्टी के घड़े से पानी पीना कम पसंद है. अगर आपके घर में भी सुराही का इस्तेमाल होता है तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी से भरी सुराही कहां रखनी चाहिए.
उत्तर दिशा में रखना चाहिए पानी से भरा मटका
हमें अपने घर में पानी से भरी सुराही जरूर रखनी चाहिए. घर में पानी से भरा जग रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके शहर या गांव में सुराही उपलब्ध नहीं है तो आप मिट्टी का छोटा घड़ा भी भर कर रख सकते हैं. लेकिन हमें हमेशा यह ध्यान रखना होगा कि पानी का घड़ा भरा होना चाहिए. पानी के घड़े को भरकर हमें किसी भी दिशा में नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी के घड़े को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए. क्योंकि उत्तर दिशा जल के देवता की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में घड़ा या सुराही रखने से घर में हमेशा शांति बनी रहती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.