Vastu Tips: घर में दीवार घड़ी लगाते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बन जाएगी बर्बादी का कारण
वास्तु शास्त्र :- वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने घर में कोई भी चीज लगाने से पहले एक उचित स्थान देखना होता है. अगर हम दीवार पर तस्वीर, पेंटिंग या फिर घड़ी लगाते हैं तो हमें पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे की घड़ी लगाने की सही Direction कौन सी होती है. अगर घड़ी को सही दिशा में नहीं लगाया जाता है तो वह मुसीबत का कारण बन सकती है.
गलत दिशा में Clock लगाने से आती है नेगेटिविटी
घर हो या फिर ऑफिस हो कभी भी गलत दिशा में घड़ी को नहीं लगना चाहिए. ऐसा करने से आपके Office में Negativity आ सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी को नहीं लगना चाहिए. यह दिशा यम की दिशा होती है और हिंदू शास्त्रों में यम को मृत्यु का देवता माना जाता है.
दक्षिण दिशा में नहीं लगाएं घड़ी
गलत दिशा में घड़ी लगाने से बिजनेस में बाधाएं आ सकती हैं और तरक्की रुक जाती है. अगर घर में गलत दिशा में घड़ी लगती है तो उसे नकारात्मक असर पड़ता है. घर में दक्षिण दिशा में और कभी भी मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी को नहीं लगना चाहिए. दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाने से आने जाने वाले लोगों की जिंदगी में तनाव के साथ-साथ आर्थिक परेशानियां भी आती हैं. वास्तु के अनुसार कभी भी घर या ऑफिस में बंद या टूटी-फूटी घड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
सही दिशा में घड़ी लगाने पर मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी
वास्तु के अनुसार हमेशा घड़ी को पूर्वी पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. इन दिशाओं पर घड़ी लगाने से Positive Energy आती है और हमारा वक्त भी अच्छा बना रहता है.