Vastu Tips: जाने में कछुआ रखना है शुभ होता है या अशुभ, ये है दुष्प्रभाव और शुभ दिशा
Vastu Tips :- वास्तु शास्त्र में बताया जाता है कि कछुए को घर में रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. कछुए को लेकर भिन्न-भिन्न धारणाएं हैं जैसे अगर आप कहीं से गुजर रहे हैं और आपके रास्ते में कछुआ जमीन पर चलता नजर आता है तो यह संकेत Unlucky माना जाता है. इससे आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं और धन की हानि भी हो सकती है. इसलिए अगर रास्ते में कहीं कछुआ मिलता है तो आप उसकी Help करें और उसे सड़क पार करा कर Safe स्थान पर छोड़ दें.
जीवित कछुआ रखने के क्या फायदे हैं और क्या नुक्सान
अगर आप घर में जीवित कछुए को लाते हैं तो इससे Negativity पैदा होती है. इसीलिए अपने घर या Office में जीवित कछुआ रखने की बजाए आप लकड़ी या क्रिस्टल धातु का कछुआ रख सकते हैं. आइए बताते हैं कि जीवित कछुआ रखने से आपको क्या-क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं. प्रकृति के नियम के अनुसार ब्रह्मांड के सभी जीव व जानवरों को Independent रहने का Right है. उन्हें कैद रखना सबसे बड़ा पाप माना जाता है. यही कारण है कि घर में जीवित कछुआ न रखकर आप लकड़ी या क्रिस्टल धातु का कछुआ रख सकते हैं.
कछुए की मदद से घर की नकारात्मकता को करें दूर
जीवित कछुआ रखने से घर में Negative Energy पैदा होती है. वास्तु के अनुसार शुक्रवार, गुरुवार और बुधवार को आप कछुए की मूर्ति खरीदकर अपने घर में रख सकते हैं. कहा जाता है कि कछुए की मूर्ति से घर में Positivity उत्पन्न होती है और इसे अपने शयनकक्ष में रखने से अनिद्रा की Problem से छुटकारा मिलता है.
कछुए को घर में रखने की सही दिशा
कछुए को उत्तर दिशा में रखने से Career में सफलता मिलती है. घर में कछुए को रखने के लिए आप किसी भी धातु का कछुआ खरीद सकते हैं. धातु के कछुए से घर में सुख समृद्धि और शांति का प्रभाव बनता है. बच्चों की एकाग्रता बनाए रखने के लिए और उनके अच्छे भाग्य के लिए धातु से बना कछुआ घर में उत्तर या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. लकड़ी का कछुआ घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. क्रिस्टल के कछुए की घर में सही दिशा दक्षिण पश्चिम मानी जाती है. इसको उत्तर पूर्व दिशा में रखने से तरक्की मिलती है और आपकी जीवन रेखा भी बढ़ती है.