खेती-किसानी से जुड़े बिजनेस पर मिलते हैं 18 लाख रुपये, यहां आवेदन कर सकते हैं किसान
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. किसानों की Income बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिसमें एक योजना है ‘पीएम किसान एफपीओ योजना’ (PM Kisan FPO Scheme). इस योजना के तहत सरकार देश भर के किसानों को नए कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए 18 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देती है. हालांकि, इसके लिए ऐसे किसान उत्पादक संगठन बनाने या उनसे जुड़ना होगा, जिसमे कम से कम 11 किसान हों. PM Kisanएफपीओ स्कीम का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बना कर, उन्हें आर्थिक संकट से राहत दिलाना है.
2023-24 तक 10 हजार एफपीओ का गठन करने का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मिल कर एक संगठन या कंपनी गठित (FPO) करनी होगी, जिसमें कम से कम 11 किसान होने चाहिए. योजना का लाभ पीएम किसान के लाभार्थियों को ही मिलेगा. इसके जरिए किसानों को खेती से जुड़े उपकरणों या फर्टिलाइजर्स, दवाओं और बीज जैसी चीजें खरीदने में सहूलियत मिलेगी. एपीओ से जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार भी मिलता है. इसके अलावा वह बैंकों से लोन भी सस्ती दरों पर हासिल कर सकते हैं. बता दें कि, सरकार 2023-24 तक 10 हजार एफपीओ का गठन करने का लक्ष्य है. चलिए जानते हैं सरकार की इस स्कीम का कैसे ले सकते हैं लाभ…
PM Kisan FPO Yojana के लिए यहां करें आवेदन
बता दें कि, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं तो भारत सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.enam.gov.in) पर जाना पड़ेगा. जिसके बाद आपको FPO ऑप्शन का पेज खुलेगा जहां क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन (Registration) या लॉगिन (Login) के साथ नया पेज खुल जाएगा. यहां सभी जानकारियां भरकर आप इस योजना का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा किसान ई-नाम मोबाइल ऐप और नजदीकी ई-नाम मंडी जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता
रजिस्ट्रेशन के लिए एफपीओ के प्रबंध निदेशक (MD) या मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) या प्रबंधक (Manager) का नाम, पता, ई-मेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर उपलब्ध कराना होगा. साथ ही इनसे संबंधित दस्तावेज देने होंगे. जरूरी दस्तावेज के तौर पर निवास प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर जरूर होने चाहिए. इसके अलावा एफपीओ के शीर्ष अधिकारी की बैंक डिटेल्स भी उपलब्ध करानी होंगी. इनमें बैंक का नाम, ब्रांच, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड शामिल होना चाहिए.
3 सालों में किसानों को दी जाती है पूरी राशि
PM Kisan FPO Yojana का आवेदन करने के इच्छुक किसानों के पास सरकार द्वारा सत्यापन के बाद यह धनराशि 3 साल के अंदर अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी. बता दें कि, सरकार की ओर से पीएम किसान 14वीं किस्त की तारीख जल्द घोषित की जाएगी. यह अप्रैल 2023 और जुलाई 2023 के बीच जारी होने की उम्मीद है क्योंकि अंतिम किस्त 26 फरवरी, 2023 को जारी की गई थी.