PM किसान योजना का लाभ लेने वाले एक लाख से अधिक किसानों को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा किस्त का पैसा
नई दिल्ली :- किसानों के फायदे के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा काफी सारी योजनाएं चलाई गई है. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों को यह Amount प्राप्त करने के लिए पहले ई केवाईसी करवाना जरूरी है. जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई KYC नहीं करवाया है वह इस योजना से वंचित रहेंगे.
15वीं किस्त लेने से पहले करना होगा ई केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि Scheme के तहत अभी तक किसानों को 14 किस्त दी जा चुकी हैं. किसानों को अपनी 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. 15वीं किस्त प्राप्त करने से पहले किसानों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है. रिपोर्ट के मुताबिक पता लगा है कि अभी तक 97211 लाभार्थियों ने ईकेवाईसी नहीं करवाया है. अगर यह किसान जल्द ही ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो इनको 15वीं किस्त का Paisa नहीं मिलेगा. इससे पहले 355017 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त दी गई थी.
किसानों को मिलेंगे ₹2000
सरकार का कहना है कि किसानों को ई केवाईसी करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. किसान मोबाइल से स्वयं घर बैठे फेशियल ऑथेंटिकेशन से ई केवाईसी करवा सकते हैं. PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को साल में तीन बार ₹2000 की किस्त दी जाती है. इस योजना के तहत देश के लगभग 300000 किसानों को लाभ मिल रहा है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल से ई केवाईसी Update करना होगा. सरकार ने ई केवाईसी अपडेट करने के लिए यह सुविधा दी है.