PM Kisan Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आएंगे 16वीं किस्त के पैसे
नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- देश के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन्हीं योजना में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह पैसा सीधा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है। यह राशि साल में तीन बार यानी तीन किस्तों के द्वारा किसानों को दी जाती है। हर किस्त ₹2000 की होती है। अभी तक सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को कुल 15 किस्त Transfer की है। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान स्कीम की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। आईए जानते हैं कब जारी होगी 16वीं किस्त।
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के लिए जल्द जारी होगी 16वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अभी तक 15 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि February या फिर अगले महीने March में सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना की 16वीं किस्त जारी कर सकती हैं। लेकिन अभी तक इस किस्त को लेकर ऑफीशियली कोई ऐलान नहीं किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ईकेवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना जरूरी है। जो भी किसान यह नहीं करेगा उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर आपने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द पीएम किसान Portal पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।