KCC पर सब्सिडी वाला लोन मिलना हुआ और भी आसान, अब घर बैठे बनवा सकेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार किसानों की सहायता के लिए काफी सारी Schemes चलाती है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसानों को काफी आर्थिक सहायता मिलती है. सरकार किसानों को बहुत सी चीजों पर सब्सिडी भी देती है. जो किसान Subsidy वाला Loan लेते हैं उनके लिए सरकार ने एक नया Portal लॉन्च किया है. इस नए पोर्टल की सहायता से किसानों को लोन लेने में आसानी होगी. यह Loan केसीसी पर Provide कराया जाएगा.
किसानों के फायदे के लिए शुरू किया नया पोर्टल
हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 19 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे किसान क्रेडिट कार्ड के तहत सब्सिडी लेने वाले किसानों के लिए एक नए Portal की शुरुआत की है. इस पोर्टल का नाम किसान ऋण पोर्टल रखा गया है. यह नया पोर्टल पूसा परिसर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान Launch किया गया है. इस कार्यक्रम में डोर टू डोर केसीसी अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क Data सिस्टम पोर्टल का एक Manual भी लॉन्च किया है. हाल ही में लॉन्च हुए Portal की सहायता से किसानों का डाटा, Loan आवंटन, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की पूरी जानकारी और मंजरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही पोर्टल पर कृषि लोन के लिए बैंकों को Registered भी किया जाएगा.
सरकार ने चलाया घर-घर अभियान
KCC का लाभ सभी किसानों को मिल सके इसलिए सरकार घर-घर अभियान चलाएगी. इसके लिए सभी किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. पीएम किसान Scheme के तहत किसानों को साल में ₹6000 की आर्थिक सहायता जीत दी जाती है. वहीं KCC के तहत अब किसानों को कम दर पर लोन भी दिया जाएगा. देश की सरकार ने किसानों को कम दाम पर लोन देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसान केवल तीन से चार फ़ीसदी दर पर लोन ले सकते हैं.
लाखों किसानों को होगा फायदा
इसके अलावा किसानों को प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. अगर किसान 50000 तक का लोन लेता है तो प्रोसेसिंग Fees देने की जरूरत नहीं है. इस Scheme के तहत Farmers यंत्र खरीदने के लिए, खेती करने के लिए या फिर खेती से संबंधित कोई काम करने के लिए लोन ले सकता है. 30 मार्च तक 7.35 करोड़ केसीसी Account खोले गए थे जिसके तहत 8.85 लाख करोड रुपए लोन के रूप में दिए गए हैं.