जनधन खाताधारकों के लिए आ गई खुशखबरी, अब सीधे खाते में आने वाले हैं 10,000 रुपये
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार द्वारा काफी सारी योजनाएं चलाई गई है. इन योजनाओं से लाखों लोगों को फायदा होता है. इन योजना में एक योजना जनधन खाता योजना है. जनधन खाता योजना के तहत आप Zero Balance पर बैंक में Account खुलवा सकते हैं और इस योजना में आप Bank से ₹10000 तक निकलवा सकते हैं. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप जल्द से जल्द बैंक जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं.
धन जन धन खाता योजना में मिलेगी काफी सारी सुविधा
जन धन खाता योजना के तहत Bank में खाते को खुलवाने के बाद आपको और भी काफी सारे लाभ मिलेंगे. इस खाते की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं. आमतौर पर हम जब भी किसी बैंक में साधारण Saving Account ओपन करवाते हैं तो उसमें हमें Minimum Balance रखना जरूरी होता है, नहीं तो हमें बैंक को जुर्माना देना पड़ता है. लेकिन सरकार द्वारा चलाया गया पीएम जन धन योजना खाता में आपको बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है और इस खाते पर आपको कोई जुर्माना नहीं देना होगा. अगर आप इस खाते में अपना पैसा जमा करवाते हैं तो आपको ब्याज भी मिलेगा.
बैंक से निकलवा सकते हैं ₹10000
जन धन योजना के तहत खाताधारक को डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी, साथ ही व्यक्ति को ₹1 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा. वहीं व्यक्ति को ₹2 लाख तक का जीवन बीमा भी इस खाते में दिया जाएगा. अगर आपने किसी भी बैंक में पीएम जनधन खाता खुला रखा है तो आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. सरकार ने पहले खाता धारक को ₹5000 तक Overdraft की सुविधा दी थी लेकिन अब इसको बढ़कर ₹10000 कर दिया गया है. इस सुविधा का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकता है जिसको खाता खुलवाए 6 महीने हो गए हैं. इस योजना के तहत आप 65 साल तक अपना खाता खुलवा सकते हैं.