सुकन्या समृद्धि और PPF खाता धारकों के लिए गुड न्यूज़, जल्द सरकार दे सकती है ये बड़ा तोहफा
नई दिल्ली :- लघु बचत योजना में जो लोग Invest करते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है. Festive Season से पहले हो सकता है कि मोदी सरकार करोड़ों निवेशकों को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का उपहार दे. जानकारी के लिए बता दें कि PPF, सुकन्या समृद्धि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की तिमाही समीक्षा वित्त मंत्रालय द्वारा इसी महीने की जानी है. PPF की ब्याज दरों में अप्रैल 2020 से कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
अगामी समीक्षा में हो सकती है ब्याज दरों में बढ़ोतरी
इन सब के चलते विशेषज्ञों का कहना है कि होने वाली समीक्षा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसका कारण यह है कि बैंकों ने FD और अन्य योजनाओं पर ब्याज दरें तो बढ़ा दी हैं परंतु PPF पर जो ब्याज मिलता है उस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में PPF और दूसरे छोटे बचत खाताधारकों को ब्याज दरों में इजाफा होने की उम्मीद है.
पीपीएफ में हैं करोड़ों निवेशक
PPF में करोड़ों भारतीय निवेश करते हैं. PPF की Importance को ध्यान में रखते हुए सरकार निवेशकों को निर्भरता और सुरक्षा की भावना देने के लिए ज़्यादातर इसकी दरें Stable रखती है. वैसे तो इसमें काफी लंबे समय से कोई बदलाव देखा नहीं गया है. फिलहाल PPF पर PPF निवेशकों को 7.1% की दर से ब्याज प्राप्त हो रहा है.
रेकरिंग डिपॉजिट पर हुई ब्याज में बढ़ोतरी
कुछ ही समय पहले सरकार द्वारा रेकरिंग डिपॉजिट यानी RD और पोस्ट ऑफिस FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी गई थीं. 30 जून को सरकार ने 1 साल और 2 साल की पोस्ट ऑफिस FD पर दरें 0.10% बढ़ाकर 6.9% से 7.0% कर दी थीं. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आवर्ती जमा (RD) पर ब्याज दर 0.30% से बढ़ा दी गई थी. इसके बाद RD पर ब्याज दर बढ़कर 6.5% हो गई.