Government Scheme: मोदी सरकार ने लांच कर दी जबरदस्त स्कीम, खाते में आएँगे 6 हजार
नई दिल्ली :- पिछले 9 सालों से पूरे India देश में मोदी की सरकार चल रही है. सरकार ने इन 9 सालों में जनता के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं से काफी सारे लोगों को फायदा हुआ है. किसानों के लिए भी सरकार ने काफी सारी Yojana चलाई हैं, जिससे किसानों को खेती करने में भी फायदा होता है. सरकार ने किसान के लिए एक और नई शानदार Scheme जारी की है. इस स्कीम से किसानों के खाते में सीधे ₹6000 आएंगे. आइए जानते हैं क्या है यह स्कीम.
किसानों के खाते में आएंगे सीधे ₹6000
सरकार ने किसानों के फायदे के लिए काफी सारी स्कीम चलाई हैं. इनमें से एक स्कीम ऐसी है जिसके तहत सरकार किसानों के खाते में सीधा पैसा Transfer करती है. यह पैसा मोदी सरकार की तरफ से किसान के खाते में 3 किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना के तहत किसान को पूरे साल में ₹6000 दिए जाते हैं. हर किश्त (Installment) में ₹2000 किसान के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
ये है सरकार की योजना
मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को और भी ज्यादा सशक्त बनाने के लिए किसान कल्याण योजना को चालू किया है. इन सभी योजनाओं का उद्देश्य किसानों की वित्तीय सुरक्षा करना, कौशल विकास करना, बाजार पहुँचाना और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को प्रदान करना है. इन सभी योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) है. यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा 2019 में शुरू की गई थी. पीएम ने छोटे किसानों और सीमांत किसानों की सहायता के लिए इस योजना को चालू किया था. इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में ₹6000 वित्तीय सहायता दी जाती है. इस योजना का लाभ पूरे भारत देश में 120 मिलियन से भी ज्यादा किसान उठा रहे हैं. इससे किसान की जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है.