Mutual Fund: इस स्कीम में हर दिन सिर्फ 100 रुपये करे जमा, इतने टाइम में बन जायेंगे करोड़पति
नई दिल्ली :- अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम Income में भी करोड़पति बन सकते हैं. सिर्फ Earning से ही करोड़पति बनना संभव नहीं है. कमाई में से Saving करना और उसे Invest करना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रोजाना ₹100 की बचत करके करोड़पति बन सकते हैं.
हर रोज ₹100 की बचत करके बन सकते हैं करोड़पति
अगर आप ₹100 की बचत करते हैं तो हर महीने आप ₹3000 तक बचा सकते हैं. आपको यह Rupay Mutual Fund में लगाना होगा. म्युचुअल फंड में अगर आपको 20 फ़ीसदी का Return मिलता है तो 21 साल यानी 252 महीने में आपका फंड करीब 1 करोड़ 16 लाख 5388 रुपए हो जाएगा. इस दौरान आपको 7,56,000 जमा करने होंगे. अगर आपको 20% की जगह 15 फ़ीसदी भी Return मिलता है तो आप ₹53 लाख रुपए तक Income कर सकते हैं. अगर आप जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको ₹100 की जगह ज्यादा रुपए इन्वेस्ट करने होंगे. म्युचुअल फंड में आप Systematic Investment Plan यानी SIP में रोजाना सो रुपए Invest कर सकते हैं.
म्युचुअल फंड में कर सकते हैं पैसा इन्वेस्ट
बहुत से लोग हैं जो महीने के लाखों रुपए कमाते हैं. लेकिन यह लोग अपना पूरा Paisa खर्च कर देते हैं. ऐसे में इनका करोड़पति बनने का सपना पूरा नहीं हो पता है. इसलिए अगर आप अपनी कमाई में से हर रोज ₹100 Mutual Fund में Invest करते हैं तो आप भविष्य में जरूर करोड़पति बन सकते हैं.