India Post Scheme: डाकघर की ये योजना आपको बनाएगी मालामाल, सिर्फ 5 साल में हो जाएगी मौज
India Post Scheme: Office Time Deposit के जरिए 5 साल में लखपति बनने का सुनहरा मौका है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए छोटी बचत योजनाओं में कम Investment मे आप लखपति बन सकते हैं. बड़ी बचत योजनाओं में आपको अधिक राशि Invest करनी पड़ती है और Return भी कम मिलता है लेकिन अब नए वित्त वर्ष की छोटी बचत योजनाओं में आपको शानदार Return मिल सकता है. आप इस Plan का लाभ उठा सकते हैं. सरकार समय समय पर योजनाओं में बदलाव करती रहती है. 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने छोटी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में काफी बदलाव किए हैं, PPE को छोड़कर सभी बचत योजनाओं में ब्याज दरों में 70 BPS Basis Points में बढ़ोतरी की है.
सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न का मिलेगा फायदा
पांच साल का पोस्ट ऑफिस Time Deposit Account सामान्य Return Policy में से एक है. जो आपको सुरक्षा और Guaranteed Return प्रदान करता है. खास तौर पर जो लोग बड़ी योजनाओं में अधिक Invest करते हैं और Return भी कम मिलता है, यह छोटी बचत योजनाओ के छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए ही Plan किया है. इसके साथ TD लोन पर ब्याज दर 7 Point से बढ़ाकर 7.5 कर दी गई है. एक, दो, तीन या पांच साल में पोस्ट ऑफिस Time Deposit Account में आप अपने तरीके से जितना चाहें Invest कर सकते हैं. समय पूरा होने के बाद राशि के Mature होने पर भी एक वर्ष आगे तक जारी रख सकते हैं. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
स्कीम के तहत तीन तरह के खुल सकते हैं खाते
इस Scheme के तहत आप यह खाता तीन तरह से खुलवा सकते हैं जैसे सबसे पहले Single Account, एक से अधिक तीन लोगों का Account और एक अभिवावक, नाबालिग जो 10 वर्ष से अधिक हो, की ओर से खाता खुल सकता है. Time Deposit Account खुलवाने के लिए आपको Minimum राशि 1000 रूपए जमा करवानी होगी, और 100 रूपए अतिरिक्त मानकर चलिए. डाकघर TD में कोई निवेश सीमा नहीं होती है. अगर कोई 5 साल के लिए 6 लाख Invest कर सकता है जिसकी ब्याज दर 7.5 होगी तो उस पर ब्याज में 269969 रूपए और जमा राशि का समय पूरा होने पर आप कुल 869969 रूपए का लाभ सकते हैं. इस प्रकार आप इन छोटी बचत योजनाओ में कम Investment पर अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं.