Ladli Scheme: आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1000 रूपये, सरकार ने किया ऐलान
भोपाल :- केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा देश की लाडली बहनों के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई गई है. अगर हम भोपाल राज्य की बात करें तो भोपाल के सीएम ने भी लड़कियों के लिए एक Yojana चलाई है. इस योजना का नाम लाडली बहन योजना है. इस योजना के तहत 10 September रविवार को बहनों के लिए चौथी किस्त जारी की जाएगी. भोपाल में Ladli Scheme का फायदा 1.25 करोड़ बहनों को मिल रहा है. Ladli Scheme के तहत लाडली बहनों को हजार हजार रुपए दिए जा रहे हैं.
लाडली बहन योजना के तहत जारी की चौथी किस्त
भोपाल में चलाई गई लाडली बहन Scheme के तहत 21 वर्षीय महिला, विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा और ट्रैक्टर वाले परिवार ( जिस परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपए से कम है) भी लाभ उठा सकते हैं. भोपाल के सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में सभी लाडली बहनों के खाते में ₹1250 डाले जाएंगे. जिस भी बहन ने इस योजना के तहत आवेदन किया है वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी चौथी किस्त चेक कर सकते हैं.
बहनों को हर महीने 10000 का होगा फायदा
राज्य की लाडली बहनों के नाम भोपाल के मुख्यमंत्री ने संदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य केवल लाडली बहनों को आर्थिक सहायता दिलवाने ही नहीं है बल्कि बहनों को स्व सहायता समूह से जोड़कर उनकी आय प्रतिमाह 10,000 हजार रुपए तक ले जाना है.
10 सितंबर को आएगी खाते में चौथी किस्त
भोपाल के मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी लाडली बहनों के खाते में 10 सितंबर को ग्वालियर से दोपहर 2:00 बजे CM लाडली बहन योजना की राशि अंतरित की जाएगी. इस बार के Rakshabandhan पर लाखों बहनों ने राखियां और साथ ही पटिया भी भेजी हैं. इन सभी को मैंने सहज के रखा है. सभी बहनों की जिंदगी में खुशियां लाना मेरा मुख्य उद्देश्य है. साथ ही मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि सभी बहनों का जीवन सुखी हो और उन्हें भविष्य में किसी चीज की कमी ना हो.