LIC जीवन उमंग पॉलिसी हर महीने करें 5000 का निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं 10 लाख रुपए
नई दिल्ली :- अपने और अपने परिवार के भविष्य को Secure करने के लिए लोग काफी सारी पॉलिसीज लेते हैं. देश में काफी सारी Companies हैं जो लोगों के फायदे के लिए बेहतर Policies लेकर आती हैं. अगर हम एलआईसी की बात करें तो LIC जीवन उमंग पॉलिसी परिवार को Income और सुरक्षा दोनों चीज प्रदान करती हैं. इस पॉलिसी में जब व्यक्ति पैसा इनवेस्ट करता है तब प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत से Policy Mature होने तक यह योजना वार्षिक उत्तरजीविता लाभ प्रदान करती है. इस पॉलिसी के तहत निवेश करने पर पॉलिसी धारक को परिपक्वता के दौरान और पॉलिसी धारक के निधन के दौरान उनके परिवार वालों को एकमुश्त भुगतान की पेशकश की जाती है.
एलआईसी की जीवन उमंग योजना में मिलेगा अच्छा रिफंड
एलआईसी की जीवन उमंग योजना एक बेहतर योजना है. इस योजना में पैसा निवेश करने के बाद पॉलिसी धारक को ऋण सुविधा भी दी जाती है. इस पॉलिसी में पैसा इन्वेस्ट करने पर पॉलिसी धारक को काफी तरह के फायदे होते हैं. आईए जानते हैं इस पॉलिसी के फायदे.
क्या क्या हैं इस पॉलिसी के फायदे
- कोई भी व्यक्ति अगर इस पॉलिसी में पैसा इनवेस्ट करता है और पॉलिसी अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है तो परिपक्वता के दौरान उसे एकमुश्त राशि प्रदान की जाती हैं.
- इस LIC योजना के तहत वार्षिक उत्तरजीविता लाभ प्रीमियम भुगतान अवधि के समापन पर शुरू होता है और परिपक्वता तक जारी रहता है.
- इस योजना के तहत 90 दिन से लेकर अधिकतम 55 वर्ष तक व्यक्ति निवेश कर सकता है.
- इस योजना में Investor कम से कम बीमा राशि ₹2 Lakh निवेश कर सकता है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
- उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर 30 वर्षीय व्यक्ति यह पॉलिसी खरीदता है और वह हर महीने ₹5000 निवेश करता है तो उसे 3 महीने पर ₹15000 और सालाना ₹60000 निवेश करने होते हैं.
- ऐसे में व्यक्ति को बीमा राशि 10 लाख रुपए पॉलिसी की अवधि 70 साल प्रीमियम भुगतान अवधि 20 वर्ष मिलेगी.