LIC Policy: LIC की इस स्कीम में पूरी जिंदगी मिलती है पेंशन, सस्ता लोन लेने का भी है ऑप्शन
नई दिल्ली :- हर कोई एक निश्चित उम्र के बाद Retire हो जाता है. जिसके बाद आय के सभी स्रोत बंद हो जाते हैं. इस वजह से Retirement के बाद के खर्चों के लिए एक Retirement Fund का होना बहुत आवश्यक है. इसलिए लोग Retirement Planning करते हैं. पेंशन भी Retirement Planning में ही शामिल है. Retirement Planning की बात होते ही सबसे पहले दिमाग में LIC का नाम जरूर आता है. एलआईसी अपने ग्राहकों को कई पेंशन प्लान Offer करती है. इन्हीं में से एक है LIC सरल पेंशन योजना. यह एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम और व्यक्तिगत वार्षिक योजना है. इस योजना में लोग एकमुश्त निवेश करते हैं. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किस प्रकार देना होगा प्रीमियम
यदि आप अकेले या अपने पति या पत्नी के लिए LIC सरल पेंशन प्लान खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इसमें एकमुश्त निवेश करना पड़ेगा. इसके बाद आपको पेंशन भी मिलती रहती है. इस प्लान को खरीदते वक्त ग्राहकों को एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस योजना में जितनी भी पेंशन की शुरुआत होती है, जीवनभर उतनी ही पेंशन मिलती रहती है. आप इस Policy को शुरुआत के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. LIC सरल पेंशन योजना के लिए न्यूनतम निवेश 40 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष है.
पेंशन खरीदने के क्या विकल्प हैं?
LIC सरल पेंशन योजना में निवेशक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन का फायदा उठा सकते हैं. इसमें न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपये, त्रैमासिक पेंशन 3 हजार रुपये, अर्धवार्षिक पेंशन 6 हजार रुपये और वार्षिक पेंशन 12 हजार रुपये है. इसकी खासियत यह है कि इसमें अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नहीं है. यदि आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीदते हैं तो आपको 12,388 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त होगी. अब अगर आप पेंशन में ज्यादा रकम पाना चाहते हैं तो आप अपने हिसाब से प्रीमियम की रकम भी ज्यादा जमा कर सकते हैं.
लोगों को प्राप्त होगी यह सुविधा
इसमें लोगों को लोन की सुविधा भी प्राप्त होती है. इस प्लान के Launch होने के 6 महीने बाद ग्राहक लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसे की जरूरत है तो आप पॉलिसी में पैसा जमा कर सकते हैं. पॉलिसी सरेंडर करने के बाद ग्राहक को बेस प्राइस का 95% वापस कर दिया जाता है. यह पॉलिसी आप Single और Joint दोनों अकाउंट में ले सकते हैं.