LIC Scheme: LIC की इस नई स्कीम में उड़ाई सबकी नींद, सिर्फ हर महीने जमा करे केवल इतने रूपए और पाएं 36 लाख
नई दिल्ली :- LIC देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. LIC द्वारा ग्राहकों के लिए तरह-तरह के प्लान Launch किए जाते हैं जिसके बाद ग्राहकों को बढ़िया Return और सुरक्षित निवेश भी प्राप्त होता है. बहुत से लोग LIC में पैसा लगा रहे हैं. यदि आप लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो LIC एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. आप आराम से LIC उमंग पॉलिसी का चयन कर सकते हैं जोकि एक तरह की बंदोबस्ती योजना है. इस योजना में निवेश करके आप अपना और अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं.
पॉलिसी कौन खरीद सकता है
LIC की इस Policy में आप 100 वर्ष तक के लिए निवेश कर सकते हैं. साथ ही यह प्लान 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के बीच किसी भी व्यक्ति द्वारा खरीदा जा सकता है. जब तक Policy मैच्योर नहीं हो जाती तब तक प्रतिवर्ष पॉलिसीधारक के खाते में एक निश्चित रकम का भुगतान किया जाता है. यदि दुर्भाग्यवश किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पूरी रकम एक साथ दे दी जाती है.
लोगों को टैक्स में मिलेगा लाभ
जीवन उमंग पॉलिसी के तहत आप 15 वर्ष, 20 वर्ष, 25 वर्ष, 30 वर्ष तक के लिए निवेश कर सकते हैं. यदि पॉलिसीधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो उसे उमंग पॉलिसी के तहत एक टर्म दिया जाता है. इसके अलावा इस Scheme में जो लोग निवेश करते हैं उन्हें टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है. जीवन उमंग पॉलिसी में निवेश करने वालों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स पर लाभ मिलता है. हालांकि जीवन उमंग पॉलिसी लेने के लिए आपको न्यूनतम 2 लाख रुपये का बीमा लेना होगा.
इस तरह पाएं 36 हज़ार रूपए का रिटर्न
यदि कोई व्यक्ति 26 साल का है और जीवन उमंग पॉलिसी खरीदता है तो आपको 4.5 लाख रुपये का बीमा कवर प्राप्त होता है. अगर आप 30 साल तक प्रीमियम भरते हैं तो आपको 1350 रुपये मासिक देना होगा. इस तरह आपको इस योजना में निवेश के लिए हर दिन 45 रुपये की बचत करनी होगी. इसमें आपका सालाना प्रीमियम 15,882 रुपये होगा और 30 साल में आपका प्रीमियम 47,6460 रुपये होगा. इस तरह LIC में निवेश के 31वें साल में आपको 36 हजार रुपये का सालाना Return प्राप्त होगा. इसके बाद आप 100 साल तक 36 हजार रुपये के हकदार हो जाएंगे.