LIC Scheme: LIC की स्कीम ने मचाया धमाल, सिर्फ इतने सालों में बन जाएंगे 60 लाख रुपये के मालिक
नई दिल्ली :- अगर आप भी अपने भविष्य को Secure करना चाहते हैं तो LIC की Best Scheme में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. LIC अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कुछ नई स्कीम को लांच करता है. LIC में पैसा इन्वेस्ट करना एक अच्छा विकल्प है. LIC में निवेश किया पैसा हमेशा Safe रहता है. आज हम आपको LIC की एक नई स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको लाखों का फायदा होगा.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कर सकते हैं पैसा इन्वेस्ट
आज हम पोस्ट ऑफिस की जिस बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम जीवन लाभ योजना है. इस योजना में Paisa Invest करने पर आपको एक मुश्त छप्पर फाड़ रकम मिलेगी. अगर आपने अभी इस Scheme के तहत अपना पैसा निवेश नहीं किया तो आपको बाद में काफी पछतावा होगा. आईए जानते हैं इस स्कीम की क्या है खासियत. इस स्कीम में निवेशक को कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा और मैच्योरिटी के समय कितना पैसा वापस मिलेगा.
मैच्योरिटी के टाइम मिलेंगे लाखों रुपए
देश की सबसे बड़ी संस्थाओं में एलआईसी को भी Top पर रखा गया है. LIC अपने ग्राहकों के लिए काफी सारे स्कीम को पेश करता है. हाल ही में LIC ने एक जीवन लाभ नॉन लिंक योजना को पेश किया है. इसमें पॉलिसी होल्डर को जीवन कवरेज के साथ सेविंग करने का ऑफर भी मिलेगा. इतना ही नहीं Invertor को मैच्योरिटी के समय लंपसम राशि दी जाएगी. अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो इस योजना का लाभ उनके परिवार को दिया जाएगा.
दिन में केवल 296 करने होंगे जमा
एलआईसी द्वारा लांच की गई इस योजना में आपको हर रोज केवल 296 जमा करने होंगे, यानी महीने में आपको 8893 रुपए की बचत करनी होगी. ऐसी स्थिति में आप 60 लाख रुपए तक का Fund आराम से ले पाएंगे. यह Amount आपको मैच्योरिटी के समय दी जाएगी मैच्योरिटी से पहले अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो यह अमाउंट आपके परिवार के सदस्य यानी आपके द्वारा बताए गए नॉमिनी को दी जाएगी. एलआईसी ने केवल यही नई स्कीम नहीं बल्कि और भी काफी सारी स्कीम लॉन्च की है, जिससे ग्राहक को काफी फायदा मिलेगा.