Lic Scheme: अब पैसे की चिंता को खत्म कर देगी LIC की ये स्कीम, हर महीने मिलते रहेंगे 12,000 रुपए
नई दिल्ली :- अगर आपको भी फिक्र रहती है कि Retirement के बाद पैसों का क्या होगा तो आपके लिए एक खुशी की खबर है. LIC एक ऐसी पेंशन योजना लेकर आया है जिसका नाम है सरल पेंशन योजना इसके तहत निवेश के बाद आपकी सारी दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी. सरल पेंशन योजना के अंदर आपको काफी कम Investment के बाद भी जरूरी पड़ाव पर ₹12000 हर महीने मिलेंगे. इसके साथ पति या पत्नी में से जो भी ज्यादा दिन तक जिंदा रहेगा उसकी ₹12000 की पेंशन नहीं रुकेगी. इस योजना के अंदर एकमुश्त धनराशि लेने का भी Option है.
पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु के बाद भी पेंशन नहीं होगी बंद
जब तक Policy Holder जीवित रहेगा उसकी सरल पेंशन योजना के अंदर ₹12000 की पेंशन बंद नहीं होगी. अगर किसी भी कारणवश Policy Holder की मृत्यु हो जाती है तो उसकी नॉमिनी यानी पत्नी के जिंदा रहने तक उसको पेंशन मिलती रहेगी. पत्नी के पास भी पति की मृत्यु के बाद एकमुश्त कुल जमा धनराशि लेने का Option होता है. सरल भाषा में इस योजना के अंदर पति या पत्नी में से जो भी लंबे समय तक जिंदा रहेगा उसको पेंशन मिलती रहेगी. अगर पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तो नॉमिनी को Best Price पर इस योजना की राशि को चुका दिया जाता है. इसका मतलब कुछ भी हो आपको इस योजना के अंदर पैसा आवश्यक मिलेगा.
LIC की इस स्कीम का फायदा लेने के लिए इन बातों का रखें ख़ास ध्यान
अगर कोई भी निवेशक इस सरल पेंशन योजना में निवेश करना चाहता है तो उसे कुछ नियमों और शर्तों का ध्यान रखना होगा. जैसे निवेशक की न्यूनतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. वही अधिकतम उम्र सीमा 80 वर्ष है. भारत में अगर किसी भी नागरिक को यह Scheme में निवेश करना है तो वह हजार रुपए से खाता खुलवा कर Annuity Benefit ले सकता है. फिलहाल इसके लिए कोई Maximum Limit नहीं है. अगर आप भी इस योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो जल्दी अपने पास के LIC Office में जाकर इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से जाने और इससे जुड़ जाएं.