LIC: 31 मार्च तक बंद हो जाएंगी LIC की यें दो स्कीमें, लगाया है पैसा तो जान ले यह डिटेल्स
नई दिल्ली :- LIC भारत का एक ऐसा मंच है जहां लोग ज्यादा रिटर्न पाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं. यह कंपनी लोगों के लिए कई तरह की पॉलिसीज पेश करती है. आज हम आपको यहां LIC की ऐसी दो स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने बंद हो जाएंगी. यह स्कीम है-“प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना” तथा “एलआईसी धन वर्षा योजना”. आइए जानते हैं इनके बारे में…
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना
यह एलआईसी द्वारा पेश की गई पेंशन योजना है और सरकार इस योजना को 31 मार्च को बंद करने वाली है. अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास केवल 10 दिन है. इस स्कीम में मंथली निवेश करने पर आपको सालाना 7.4% ब्याज दर मिलेगी. पेंशन की इस स्कीम का लाभ आप केवल 31 मार्च तक उठा सकते हैं. इस योजना की शुरुआत 4 मई 2017 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी. इसमें आपको मैक्सिमम सालाना 1.20 लाख पेंशन मिलती है.
एलआईसी धन वर्षा स्कीम
एलआईसी की धन वर्षा स्कीम एक नॉन-लिंक्ड, पर्सनल सेविंग और एकल प्रीमियम बीमा योजना है. इस योजना के तहत आपको निवेश के दो ऑप्शंस मिलते हैं. पहले ऑप्शन में प्रीमियम का 1.25 तक रिटर्न मिलता है और दूसरे में पॉलिसी धारक की मृत्यु पर उसके परिवार को 10 गुना ज्यादा रिटर्न दिया जाता है.