Post Office में पैसा लगाने करने वालों की लगी लॉटरी, सरकार दे रही हैं पूरे 50 लाख
नई दिल्ली :- अब सरकार की तरफ से एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिन लोगों ने Post Office में पैसा लगाया हुआ है उन्हे सरकार की तरफ से 50 लाख का बड़ा फायदा मिलने वाला है. सरकार समय समय पर नई Scheme चलाती रहती है. अब हाल ही में एक और बड़ी नई Scheme लेकर आई है जिससे आम जनता को लाभ होगा जिनका पैसा Post Office में लगा हुआ है.
भारी ब्याज के साथ Return भी मिलेगा
Maturity पूरी होने के बाद उन्हे सरकार की तरफ से 50 लाख तक का फायदा होगा. इसके साथ साथ इस Scheme पर उन्हें भारी ब्याज के साथ Return भी मिलता है. यही कारण है जिसकी वजह से लोग इन Schemes पर पूरा भरोसा करते हैं. आपको एक जानकारी और देते है. पोस्ट ऑफिस में जीवन बीमा कराने की सुविधा भी मिलती है. इसी तरह अब हम आपको ऐसी तरकीब बताएंगे जिससे एक योजना के तहत आप अपना पैसा दुगुना कर सकते हैं.
क्या है इस योजना का सबसे बड़ा फायदा
इस योजना का बड़ा फायदा यह है कि इस योजना में Policy धारक को 50 लाख तक की सुविधा प्राप्त होती है. इसकी आयु सीमा निर्धारित की जा चुकी है इस Scheme का हिस्सा 19 से 55 साल तक के लोग बन सकते हैं. केवल वही इसमें निवेश कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं. इसमें धारक को Bonus भी मिलता है और इसके साथ ही 20000 की न्यूनतम राशि भी मिलती है और अधिकतम राशि 50 लाख रुपए तक का Sum Assured भी लाभ के तौर पर प्राप्त होता है.
पालिसी को बंद करवाने पर कौन सी सुविधा से रह जायेंगे वंचित
एक बात और भी है अगर इस Policy के चलते Policy धारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो वो पूरी राशि Nominee को मिल जाती है. अगर Policy धारक नियम के अनुसार इस पोलिसी को 4 साल तक रखता है तो जरूरत पड़ने पर पोलिसी धारक Loan भी ले सकता है. अगर किन्ही हालातो के चलते आप इस पोलिसी को बीच में ही बंद करवाना चाहते हैं तो आप 3 साल पूरे होने के बाद इस Policy को बंद करवा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपको Loan की सुविधा नही मिल पाएगी.
कैसे करा जा सकता है आवेदन
नियम की जानकारी के अनुसार यह Policy 80 साल के होने के बाद ही पूरी होती है क्योंकि Assured Amount Insurance की सुविधा 80 वर्ष पूरे होने के बाद ही मिलती है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जो आप Life Insurance के Link (https://pli.indiapost.gov.in/) पर जाकर भर सकते हैं. अगर इस बीच Policy के चलते पोलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो जमा पूरी राशि Nominee को प्राप्त हो जाती है.