Mera Bill Mera Adhikar: आपको करोड़पति बना सकती है केंद्र सरकार की यह योजना, सिर्फ डालने होंगे 200 रूपए
नई दिल्ली :- भारत सरकार आम जनता के फायदे के लिए काफी कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती है. हाल ही में खबर आई है कि 1 सितंबर से “मेरा बिल मेरा अधिकार” पहल को भी शुरू किया जाएगा. इस पहल से ग्राहकों को काफी फायदा होगा. शुरुआती दौर में यह पहल असम, गुजरात और Haryana राज्य में शुरू की जाएगी. इसके बाद देश के बाकी राज्यों में इसको लागू किया जाएगा. इस पहल को केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी, दमन और द्वीप, दर और नगर हवेली में भी शुरू किया जाएगा. यह नई योजना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा Start की जाएगी. इसको गुरुग्राम के एक कार्यक्रम में Launch किया जाएगा. इसको लेकर सीबीएसई ने ट्वीट भी किया है.
1 सितंबर से शुरू होगी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
सीबीएसई ने इस योजना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि ग्राहक को हमेशा अपनी खरीदारी का GST चालान मांगना चाहिए. इसको लेकर मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 1 सितंबर 2023 से शुरू की जाएगी. मेरा बिल मेरा अधिकार के विजेताओं को हर महीने एक करोड रुपए के दो बंपर इनाम भी मिलेंगे. इस योजना के तहत मंथली और हर तीसरे महीने ड्रॉ निकाले जाएंगे. ड्रा निकालने पर व्यक्ति को ₹10000 से लेकर एक करोड़ तक का नगद इनाम दिया जाएगा.
लकी ड्रॉ विनर को मिलेंगे ₹10,000 से लेकर 1 करोड़ तक नगद इनाम
मेरा बिल मेरा अधिकार में हिस्सा लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट web.merabill.gst.gov.in/login पर जाना होगा. यहां आपको App के जरिए Login करना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Name और State जैसे जानकारी को भरना होगा. यहां आपको कम से कम ₹200 का बिल सबमिट करना होगा. 1 महीने में एक व्यक्ति द्वारा 25 जीएसटी बिल अपलोड किया जा सकते हैं. App पर अपलोड किए गए Invoice बिल में विक्रेता का GST इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि होना जरूरी है. इन सबका Verification होने के बाद ही Lucky Draw की घोषणा की जाएगी.