New Scheme: अब बैंक खाते में नहीं है पैसा फिर भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकते है फायदा
नई दिल्ली, Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna :- केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जन धन योजना है. जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंकिंग सिस्टम की जानकारी देना व बैंको से लोगों को जोड़ना है. इस योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी. इसके अनुसार Zero Balance खाता खुलवाया जा सकता है.
जनधन खाते से ओवरड्राफ्ट की सुविधा
इसके माध्यम से खाताधारक को दुर्घटना बीमा, डेबिट कार्ड, Checkbook और Overdraft Facility जैसी कई सुविधाएं प्राप्त होती है. बता दे कि, जनधन खाते के द्वारा खाता धारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. जिसके अनुसार खाताधारक जीरो अकाउंट बैलेंस पर भी 10000 रूपये तक का लोन ले सकता है. इससे पहले जनधन खाते में 5000 रूपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जा रही थी जिसे अब बढ़ाकर 10000 रूपये कर दिया गया है. इस ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ केवल जनधन अकाउंट खाता धारक ही ले सकते हैं.
ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें
जानकारी के मुताबिक, जनधन खाते से ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ चीजें आवश्यक है. जिनका पूरा होना अनिवार्य है. ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए जन धन अकाउंट का 6 महीने पुराना होना अति आवश्यक है. यदि ऐसा नहीं है तो आप केवल 2000 रूपये की ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही इस सुविधा का लाभ लेने वाले खाताधारक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैसे खुलवाएं जनधन खाता ?
बता दें कि जनधन खाते को किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता है. जन धन अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना अनिवार्य है. इसमें खाताधारक की न्यूनतम आयु 10 वर्ष निश्चित की गई है. आप अपने Saving Account को भी जनधन खाते में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Home Branch पर जाकर कारवाई पूरी करनी होंगी.