Scheme

NPS Scheme: आप भी बस पत्‍नी के नाम खुलवा दें ये अकाउंट फिर हर महीने मिलेंगे 45000 रुपये, यहाँ से जाने पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली :- यह खबर आपको खुश कर देगी अगर आप भी अपने परिवार का भविष्य बनाना चाहते हैं. जी हां, हम आपको रेगुलर आय के लिए कोई निवेश करना चाहते हैं और अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. जी हां, रेगुलर आय आपकी आय से बिल्कुल अलग होगी. इसके लिए आप अपनी पत्नी का खाता नेशनल पेंशन स्कीम में खोल सकते हैं. यहाँ पर किया गया निवेश आपका भविष्य बचाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मैच्युरीटी पर मिलेगी एकमुश्त राशि

पत्नी के नाम पर नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का खाता खुलवाने पर कई लाभ मिलेंगे. आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र होने पर NPS अकाउंट से एकमुश्त पैसा मिलेगा. इतना ही नहीं, पत्नी को हर महीने पेंशन के लिए नियमित धन मिलेगा. यही नहीं, आप NPS अकाउंट का उपयोग करके हर महीने अपनी पत्नी को कितनी पेंशन मिलेगी. इस बदलाव से आपकी पत्नी और परिवार 60 साल की उम्र पूरा होने पर कोई आर्थिक भार नहीं उठाएंगे. विस्तार से जानें-

हर महीने या सालाना NPS में डाले पैसे 

आप अपनी सुविधा के अनुसार NPS Scheme में हर महीने या सालाना निवेश कर सकते हैं. महज 1,000 रुपये से भी NPS अकाउंट खोला जा सकता है. 60 वर्ष की उम्र में NPS खाता मैच्योर होता है. हाल ही में बदले हुए नियमों के तहत आप 65 साल की उम्र तक NPS अकाउंट में निवेश कर सकते हैं.

मिलेंगे 45 लाख रुपये

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपकी पत्नी 30 साल की हैं और सालाना 60,000 रुपये या मंथली 5000 रुपये उनके NPS अकाउंट में निवेश करते हैं, तो आपको लगभग 45,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. यदि इस निवेश पर प्रति वर्ष 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, तो 60 साल की उम्र में उनके खाते में 1.13 करोड़ रुपये होंगे. इससे लगभग 45 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, उनके पास हर महीने लगभग 45,000 रुपये की पेंशन होगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पेंशन उनके जीवन भर उपलब्ध रहेगा.

कितनी पेंशन मिलेगी?

वयस्कता: 3० वर्ष निवेश की कुल अवधि: 3० वर्ष मंथली कंट्रीब्यूशन: ₹5,000 निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% कुल पेंशन फंड: ₹1,13,96,627 एन्युटी प्लान खरीदने के लिए खर्च – 45,58,651 रुपये अनुमानित एन्युटी रेट – 68,37,976 रुपये, मंथली पेंशन: लगभग 45 हजार रुपये

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button