Scheme: Post Office की इस स्कीम में 1 लाख जमा करने पर करीब ₹41500 ब्याज के रूप में मिलेंगे और पैसे भी वापस
Post Office:- अगर आप भी अपने पैसे को कहीं पर निवेश करना चाहते हैं तो Post Office आपके लिए बेहतरीन Offer लेकर आता है. पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time Deposit Account) में आप अपने पैसे को जमा करवा सकते हैं. अगर आप टाइम डिपॉजिट अकाउंट में ₹100000 जमा करवाते हैं तो पोस्ट ऑफिस FD कैलकुलेटर के हिसाब से आपको 5 सालों में कुल ₹41500 के करीब ब्याज दिया जाएगा और साथ ही आपको Tax में भी छूट मिलेगी.
पोस्ट ऑफिस में डिपॉजिट करवाना होगा सुरक्षित
अगर आप भी अपने पैसे को कहीं पर Invest करने का सोच रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं. यह स्कीम आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें आपको Return भी अच्छा दिया जाएगा, साथ ही आपको टैक्स में भी छूट दी जाएगी. आपको हर साल इंटरेस्ट के रूप में अच्छा खासा पैसा मिलेगा और Maturity के बाद आपको अपनी Amount भी वापस मिल जाएगी. अगर हम पोस्ट ऑफिस कैलकुलेटर के हिसाब से इंटरेस्ट कैलकुलेट करते हैं तो हमें ₹100000 पर 5 साल के दौरान ₹41500 के करीब ब्याज मिलेगा. आइए आज हम इस स्कीम की पूरी Detail के बारे में जानते हैं.
1 से लेकर 5 साल की होती है अवधि
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक Fixed Deposit स्कीम की तरह ही होती है. इंडिया पोस्ट की Website पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक यह 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए खुलवाया जाता है. जमा करवाई गई राशि पर Interest का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है और कैलकुलेशन तिमाही आधार पर की जाती है. इस स्कीम में इन्वेस्ट के लिए आपको कम से कम हजार Rupees और ज्यादा से ज्यादा ₹100 के गुणक में निवेश करना होगा.
किस अवधि के लिए मिलेगा कितना ब्याज
अगर हम 1 साल का टाइम डिपॉजिट करवाते हैं तो उस पर इंटरेस्ट रेट 6.6 फ़ीसदी रखी गई है, 2 साल के लिए 6.8 फ़ीसदी और 3 साल के लिए 6.9 फ़ीसदी रखी गई है. अगर हम इन्वेस्टमेंट 5 साल के लिए करते हैं तो हमें इंटरेस्ट रेट 7 फ़ीसदी दिया जाएगा. अगर हम 5 साल के लिए Time Deposit करवाते हैं तो हमें सेक्शन 80c के तहत Tax में भी छूट मिलेगी. सेक्शन 80c के तहत एक वित्त वर्ष में हमें डेढ़ लाख रुपए तक के डिडक्शन का लाभ दिया जाता है. इंटरेस्ट का भुगतान सालाना आधार पर होता है और सीधे पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.
5 साल में मिलेगा 41478 का ब्याज
अगर हम अपने पैसे को 5 साल के लिए डिपॉजिट करवाते हैं तो एक लाख पर हमें पोस्ट ऑफिस एफडी कैलकुलेटर के मुताबिक टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 7 फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से ₹41470 ब्याज के रूप में मिलेंगे. 5 साल पूरे होने के बाद जब स्कीम पूरी हो जाएगी तो यह पैसा उसे वापस Saving Account पर मिल जाएगा.