चंडीगढ़ :- पिछले महीने हुए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को नष्ट करके उनका बुरा हाल कर दिया है. Government द्वारा व्यवस्था परिवर्तन करके अंत्योदय की भावना से किसी भी गरीब व्यक्ति का हक उनकी बिना मांग किए ही उन्हें दिया जा रहा है. ओलावृष्टि व बारिश से प्रभावित हुई फसलों का मुआवजा मई Month में दिया जाएगा. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि BJP Government जनहित को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग का भला चाहती है.
नहीं रोकी जाएगी गिरदावरी किसी भी फसल की
जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव सोरड़ा, कदीम, लोहारू, बिधनोई, ढाणी रहीमपुर, ढाणी श्यामा तथा सोहाँसड़ा आदि गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी है और उन पर विचार किया है. उन्होंने किसानों से सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा है कि एक भी किसान की फसल की गिरदावरी नहीं रोकी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक 500 एकड़ पर एक क्षतिपूर्ति सहायक की नियुक्ति की गई है. किसानों को सरसों व गेहूं बेचने में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
लंबित मुआवजा 250 करोड़ जल्द ही किसानों के खातों में Transfer
कृषि में पशुपालन मंत्री का कहना है कि किसानों का कपास आदि का लंबित मुआवजा करीब 250 करोड़ रूपए सिर्फ जल्द ही उनके खातों में Transfer कर दिए जाएंगे. क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए बीटा द्वारा करीब 50 BMC दिलाई जाएंगे जिससे क्षेत्र के युवा दूध आदि का कारोबार कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
कितना मिलेगा मुआवजा ?
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमों के अनुसार 25 से 50 प्रतिशत तक नुकसान होने पर 9000 रूपये, 75 प्रतिशत तक 12000 रूपये और 100 प्रतिशत नुकसान होने पर 15000 रूपये प्रति एकड़ की दर से किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.