PM Kisan Yojana: PM किसान योजना का लाभ लेने वाले करोड़ों किसानों को तोहफा, अब से मिलेंगे 12,500 रुपये
नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए Pradhan Mantri Kisan Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता की जाती है. अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 13 किस्त मिल चुके हैं. अब किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. केंद्र सरकार का कहना है कि ठीक 3 दिन के बाद किसानों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके देश के करोड़ों किसानों को एक खास जानकारी दी है. 3 दिन बाद पीएम मोदी 8.5 करोड़ों के किसानों के Account में ₹2000 ट्रांसफर करेंगे.
किसानों को जल्द मिलेगी 14वीं किस्त
देश के प्रधानमंत्री का कहना है कि पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा. जल्द ही पीएम मोदी 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए 27 जुलाई की तारीख तय की गई है. 27 जुलाई को 11:00 बजे सीकर राजस्थान से Paisa ट्रांसफर किया जाएगा. पीएम किसान ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में कहा है कि 8.5 करोड से अधिक किसानों को इसका फायदा होगा. यह DBT के जरिए किसानों के खातों में Transfer की जाएगी. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसकी ऑफिशियल लिंक http://pmevents.ncog.gov.in पर आपको विजिट करना होगा.
बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी
सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी किसानों को ₹6500 देने का फैसला कर रही है. यानी अब किसानों को साल में ₹12500 का फायदा होगा. 6500 का फायदा देश के सभी किसानों को नहीं होगा. यह फायदा केवल बिहार सरकार ने बिहार के किसानों के लिए लागू किया है. राज्य सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रति एकड़ ₹6500 देने का फैसला लिया है. यहां के किसानों के लिए सरकार ने जैविक कॉरिडोर योजना को शुरू किया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करवाना होगा ईकेवाईसी
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहले किसानों को पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट खोलने के बाद आपको दाएं तरफ ईकेवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आपको OTP दर्ज करना होगा.
- यह सब करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी और आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.