PM Kisan Samman Nidhi Scheme: अब एक परिवार से सिर्फ इतने लोग उठा सकते हैं PM किसान योजना का लाभ, 15वीं किस्त से पहले जानें ये नया नियम
नई दिल्ली :- भारत देश कृषि प्रधान देश है. भारत में लाखों लोग हैं जो खेती करके न केवल अपना घर खर्च उठाते हैं बल्कि पूरे देश का पेट भरते हैं. लेकिन प्राकृतिक आपदा आने से कई बार किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. इसीलिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए काफी सारी Government Scheme को संचालित करती हैं. इन स्कीम की सहायता से किसानों को आर्थिक रूप से मदद दी जाती है. कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Scheme को Start किया गया था.
किसानों को है 15वीं किस्त का इंतजार
इस योजना के तहत सरकार किसान को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता देती है. यह सहायता ₹2000 की तीन किस्त में बांटी जाती है. यह पैसा किसानों के Bank Account में डाला जाता है. अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 14 किस्त दी जा चुकी है. अब किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलता है. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर परिवार में पिता और दो बेटे एक साथ रहते हैं तो क्या तीनों को इस योजना का लाभ मिलता है? तो आईए जानते हैं किस-किस को मिलेगा इस योजना का लाभ.
PM Kisan Samman Nidhi Scheme
सरकार द्वारा चलाई गई PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत केवल वही व्यक्ति लाभ उठा सकता है जिसके नाम पर जमीन है, यानि किसी शख्स के पास खुद की जमीन नहीं है और वह अपने पिता की जमीन पर खेती करता है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पिता के जाने के बाद जमीन बेटे के नाम हो जाएगी तो लाभ बेटे को मिलेगा. वहीं अगर एक खेत में एक से ज्यादा लोगों की साझेदारी है तो सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकता है. अगर किसी परिवार में एक से ज्यादा लोग धोखे से इस योजना का लाभ उठाएंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.