Ration Card रखने वालों की हो गई मौज, सरकार के नए आदेश से अब मिलेगा 10 किलो ज्यादा राशन
जम्मू कश्मीर :- केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों के फायदे के लिए काफी सारी Scheme मुहैया करवाती है. बहुत सी योजनाएं हैं जो लोगों के फायदे के लिए चलाई गई हैं. इन योजना में से एक योजना Ration Card की भी है. केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों की सहायता के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं. Poverty Line से नीचे आने वाले लोग राशन कार्ड की सहायता से Free में राशन ले सकते हैं. राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आएगी. आइए जानते हैं क्या है यह खुशखबरी.
राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 10 किलो फ्री राशन
अगर आप भी राशन कार्ड की सहायता से Free में Ration लेते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हम आपको बता दें कि आप अब से फ्री में 10 किलो ज्यादा राशन ले सकते हैं. जम्मू कश्मीर की सरकार ने Extra Ration देने का फैसला लिया है. इस नए फैसले का फायदा देश के करीब 57 लाख लोगों को मिलेगा.
लाखों लोगों को होगा फायदा
जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार ने गरीबों के सहायता के लिए प्रधानमंत्री खाद्य अनुपूरक योजना की शुरुआत की थी. अब सरकार ने इस योजना पर गरीबों को 10 किलो अतिरिक्त राशन देने का फैसला लिया है. आपको बता दें इस समय राज्य के परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलो फ्री में राशन मुहैया कराया जाता है. लेकिन अब यह मात्रा बढ़ाकर 14 किलो कर दी गई है. लेकिन इसके लिए प्रत्येक परिवार को ₹25 प्रति किलोग्राम का भुगतान करना होगा. इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में लगभग 14. 32 लाख लोगों ने कार्ड बनवा रखा है. 57,24,000 लोगों को पीएमएसएसएस का फायदा मिल रहा है.
सरकार पर आएगा करोड़ों का खर्च
इस नए ऐलान के बाद सरकार पर लगभग 1. 80 करोड रुपए का खर्च आएगा. एल जी मनोज सिंह का कहना है कि गरीब परिवारों के वित्तीय बोझ को दूर करने के लिए और भोजन एवं पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बदला गया है.
राशन कार्ड को करवाले आधार कार्ड के साथ लिंक
सरकार ने सभी Ration Card धारकों को अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ Link करवाने के लिए ऐलान किया है. सरकार की तरफ से पहले 30 जून आखिरी तारीख तय की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना बहुत जरूरी है. राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाने में कोई खर्च नहीं आएगा. आपको केवल अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय में विजिट करना होगा.