Scheme

SBI बैंक लेकर आया 400 दिनों वाली गजब की FD स्कीम, मिलेगा इतना तगड़ा ब्याज

नई दिल्ली :- फिक्स्ड डिपॉजिट, या FD, निवेश करने के लिए बेहतर है. हाल ही में देश में कई बैंकों ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को राहत दी, जबकि महंगाई चरम पर थी और भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा करते हुए लोगों पर बोझ बढ़ाया था. Bank अभी भी FD पर अत्यधिक ब्याज दे रहे हैं. इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) की अमृत कलश FD स्कीम भी शामिल है, जो 7% से अधिक इंटरेस्ट देता है. SBI ने समय को बढ़ा दिया है, हालांकि स्कीम 15 अगस्त 2023 को समाप्त होनी थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

31 दिसंबर तक खुलवा सकते हैं खाता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों को अमृत कलश एफडी (Amrit Kalash FD) नामक विशिष्ट फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का एक अतिरिक्त अवसर मिल गया है. इस एफडी स्कीम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Bank ने एक बार फिर इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया है. निवेशक अब 31 दिसंबर 2023 तक खाता खुलवाकर फायदा उठा सकेंगे. ये SBI की विशेष एफडी स्कीम है, जिसमें चार सौ दिनों का निवेश करना होता है.

दो बार बढ़ाई डेडलाइन

आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, लेकिन सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस कार्यक्रम की अंतिम तिथि को इसके शुरू होने के बाद से दो बार बढ़ाया गया है. इस योजना को राज्य बैंक ने 12 अप्रैल को पेश किया था और 23 जून 2023 तक चलेगी. लेकिन बैंक ने अंतिम तिथि से पहले ही अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए ग्राहकों को 15 अगस्त 2023 तक अवधि दी. इसे फिर से बढ़ाकर अप्लाई करने की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है.

ले सकते है Loan 

SBI की इस FD डिपॉजिट स्कीम पर मेच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा होता है. इनकम टैक्स अधिनियम के तहत लागू दर पर टीडीएस लगाया जाएगा. अमृत कलश एफडी में निवेशक दो करोड़ रुपये तक लगा सकते हैं. इस योजना में समय से पहले धन निकालने की अनुमति है. आप पैसे मेच्योरिटी डेट से पहले निकाल सकते हैं. Amrit Kalash FD में निवेश करने के लिए बैंक को अलग से उत्पाद कोड की आवश्यकता नहीं है. योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) इसमें शामिल है.

ये हैं आवश्यक दस्तावेज 

Amrit Kalash FD Scheme खाताधारकों को मासिक, तिमाही, छमाही या पूरे वर्ष ब्याज देता है. TDs से ब्याज ग्राहक के खाते में जमा होता है. आयकर (IT) नियमों के अनुसार, आप टैक्स छूट की मांग करने के लिए फॉर्म 15G/15H भर सकते हैं. 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं.

ई-मेल आईडी, वैध मोबाइल नंबर, आइडेंटिटी प्रूफ, एज आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ और आधार कार्ड आवश्यक हैं. ऑफलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आप SBI शाखा में जा सकते हैं. आपको ब्रांच पहुंचकर एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां डाउनलोड करनी होती हैं और फिर कुछ धन के शुरुआती निवेश के साथ बैंक में इसे जमा करना होता है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button