Solar Pump Online Apply: अब आधे से कम कीमत पर आप भी लगवा सकते है सोलर पंप, सिंचाई के साथ-साथ कमाई का भी मौका
नई दिल्ली :- किसानों को खेती करने में कोई भी परेशानी ना हो इसलिए केंद्र सरकार किसानों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं की सहायता से किसान कम दाम पर Loan ले सकते हैं, वहीं कुछ योजना के तहत किसानों का लोन माफ किया गया है. हाल ही में किसानों के फायदे के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक और नई योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का नाम पीएम कुसुम योजना है. इस योजना के तहत किसानों को Subsidy पर सोलर पंप दिए जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके किसान खेतों में आसानी से सिंचाई कर पाएंगे.
किसानों के फायदे के लिए चलाई प्रधानमंत्री कुसुम योजना
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है. केवल किसान ही नहीं बल्कि पंचायत और सरकारी समितियां को भी यह सोलर पंप अनुदानित कीमत पर दिए जाते हैं. इतना ही नहीं जो किसान अपने खेत के आसपास Solar Pump संयंत्र स्थापित करना चाहते हैं उन्हें 30% तक का Loan सरकार द्वारा दिया जाता है. इस हिसाब से किसान केवल 10% राशि खर्च करके सोलर पंप लगवा सकते हैं. सोलर पंप का इस्तेमाल करने से किसान की लागत में भी कमी आएगी और कमाई भी ज्यादा होगी.
किसानों को सोलर पंप लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी
सोलर संयंत्र का इस्तेमाल करके न केवल किसान अपने खेत में बिजली इस्तेमाल कर सकता है बल्कि इस बिजली को विभाग को बेच भी सकता है. इसके लिए विभाग 3 रुपए 7 पैसे का टैरिफ देगी. इस हिसाब से किसान खेती के अलावा साल में 4 से 5 लाख रुपए कमा सकता है. अगर आप भी सोलर पंप को सब्सिडी पर लगवाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं उसके बारे में ज्यादातर किसानों को जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से किसान योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं. किसानों को जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है. अगर आप भी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो अपने राज्य की विद्युत विभाग से संपर्क कर सकते हैं. वही आप पीएम कुसुम योजना की Website पर जाकर भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.