Saving Scheme: बच्चों की ये स्कीम कुछ ही दिनों में देगी मोटा पैसा वापिस, शादी हो या पढाई सब काम निपटेंगे बस इस एक योजना से
नई दिल्ली, Saving Scheme :- हर किसी को अपना भविष्य Secure करना बहुत जरूरी है. हम Monthly जितना भी कमाते हैं उसका कुछ हिस्सा हमें भविष्य के लिए जरूर सेफ रखना चाहिए. आज के समय में काफी ऐसी योजनाएं हैं जहां पर हम अपने पैसे को निवेश करके अपने और अपने बच्चों का भविष्य Secure कर सकते हैं. आईए जानते हैं किस योजना में निवेश करके आप अपने बच्चों को करोड़पति बना सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में कर सकते हैं पैसा निवेश
अगर आप अपने बच्चों के Future के लिए अच्छा पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में पैसे को निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपको काफी अच्छा Interest Rate प्राप्त होगी. यह योजना पूरे साल में 7.1% की ब्याज दर देती है. लेकिन इस योजना के तहत आप केवल एक ही बच्चे के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं. अगर किसी के पास दो बच्चे हैं तो मां एक बच्चे का और पिता दूसरे बच्चे का खाता खुलवा सकता है. पीपीएफ खाते की एक वित्तीय वर्ष में Minimum सीमा ₹500 और Maximum सीमा डेढ़ लाख रुपए हैं.
यहां खोल सकते हैं अकाउंट
अगर आप भी अपने बच्चों के लिए यह खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में या फिर किसी भी बैंक में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक व्यक्ति एक नाबालिक बच्चे का खाता खुलवा सकता है. 18 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद आप इस नाबालिक खाते को बालिक में बदल सकते हैं. इसके बाद बच्चा अपने खाते का प्रबंधन स्वयं कर सकता है. आप इस खाते को 5 साल के बाद भी बंद करवा सकते हैं, लेकिन यह खाता केवल उच्च शिक्षा या फिर बीमारी के इलाज की जरूरत पड़ने पर ही बंद किया जाएगा.