Post Office की इस Scheme ने मचाया गदर, एक बार पैसे जमा करने पर हर महीने होगी 5000 रुपये की Income
नई दिल्ली :- लगभग सभी लोग अपने भविष्य को Secure करने के लिए कहीं ना कहीं पैसे को जरूर Invest करते हैं. ज्यादातर लोग Post Office की स्कीम में पैसा लगाते हैं. Post ऑफिस भी अपने ग्राहक के लिए आए दिन New Savings Scheme लेकर आता है. अगर आप भी पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की यह सेविंग Scheme आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी. इस स्कीम के तहत आप सुरक्षित निवेश कर पाएंगे और साथ ही आपको बंपर Return भी मिलेगा. आईए जानते हैं कौन सी है यह है Scheme.
Post Office की इस Scheme में करें निवेश
आज हम जिस Scheme की बात कर रहे हैं उसका नाम मंथली इनकम Scheme है. इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने पर शानदार रिटर्न मिलता है. 1 जुलाई 2023 से इस स्कीम में पैसा निवेश करने पर आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. यहां पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको मंथली इनकम मिलनी Start हो जाएगी. वहीं 5 साल की मैच्योरिटी पर आपको एक साथ पैसा Refund किया जाएगा. इस स्कीम में आप केवल हजार रुपए से अपना खाता खोल सकते हैं.
हर महीने होगी हजारों में कमाई
पोस्ट ऑफिस की इस Scheme में पहले एकल खाता धारक को 4.5 Lakh रुपए निवेश करने होते थे. लेकिन अब यह Amount बढ़ाकर ₹900000 तक कर दी है. वही जॉइंट खाते में आप 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक साथ पैसा निवेश करने पर आपको गारंटीड मंथली Income मिलेगी. अगर आप 5 साल के लिए ₹500000 निवेश करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर महीने ₹3084 मिलेंगे. अगर आप ₹900000 Deposit करवाते हैं तो आपको हर महीने ₹5550 की प्राप्ति होगी. यह इनकम आप हर महीना, तिमाही या छमाही आधार पर ले सकते हैं.
कैसे खुलवाएं खाता
- अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा.