Tractor Trolley Scheme: ट्रैक्टर ट्राली की खरीद पर 90% तक मिलेगा अनुदान, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली :- PM नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए एक नई योजना (Tractor Trolley Scheme) की शुरुआत की गई है जिसका नाम है PM मॉडल ट्रैक्टर ट्रॉली 2023 योजना. इस योजना के जरिए किसान किफायती ट्रैक्टर ट्रॉलियों के लिए आवेदन कर पाएंगे. PM किसान ट्रैक्टर ट्रॉली योजना के अंतर्गत किसानों को उनके बैंक खातों में लाभ मिलेगा. PM किसान ट्रैक्टर ट्रॉली योजना की Online आवेदन प्रक्रिया कुछ राज्यों में शुरू हो चुकी है.
ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने पर 90% की मिलेगी छूट
यह योजना 2024 तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने पर 90% की छूट मिलेगी. छूट की रकम सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी. योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को पहले आवेदन करना होगा. योजना के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताते हैं.
90 तरह के यंत्रों पर मिलेगी अनुदान राशि
सरकार के द्वारा कृषि कार्यों को आसान बनाने के लिए इस साल 20 नए यंत्रों को कृषि यंत्रीकरण में शामिल किया गया है. इसकी मदद से किसानों को 90 तरह के यंत्रों पर अनुदान राशि मिलेगी. इन 90 तरह के यंत्रों में ट्रैक्टर (अधिकतम 70 एच.पी.), रोटो कल्टीवेटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, डिस्क हैरो, रोटावेटर, सब सायलर, रोटरी टीलर, रीपर, पॉवर टिलर (15 एच.पी. 8.71 एच.पी. तक), रीपर बाइंडर, थ्रेशर, जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल/मल्टी क्रम प्लांटर, लेजर लैंड लेवलर, कल्टीवेटर, जैसे यंत्र शामिल हैं,
PM किसान ट्रैक्टर ट्रॉली योजना के लिए आवेदन को लेकर पात्रता
- कृषि भूमि किसान के नाम होनी चाहिए
- आवेदन के शुरू के 7 सालों तक आवेदक किसी भी सरकारी योजना, केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभार्थी नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- केवल गरीब और सीमांत कृषक ही आवेदन कर सकते हैं
- एक किसान केवल एक ट्रैक्टर खरीदने के पात्र होगा
- आवेदक किसी दूसरे कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से जुड़ा नहीं होना चाहिए
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक के पास अपने नाम पर कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए
- आवेदक ने पिछले 7 सालों में कोई ट्रैक्टर न खरीदा हो
PM किसान ट्रैक्टर ट्रॉली योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- राशन कार्ड
- जमीन की नकल
- निवास प्रमाण
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आय प्रमाण
- बैंक पासबुक
- पेन कार्ड
किसानों को जमा करनी होगी सिक्योरिटी राशि
सरकार ने योजना के तहत मशीनों की कीमतों के आधार पर Security निर्धारित की है जिसको किसान को Portal पर मशीनों का चयन करते वक्त टोकन जनरेट करने के 5 दिनों के अंदर जमा करना होगा. ₹10,001 से ₹100000 तक की सब्सिडी के साथ कृषि को मशीनरी के लिए ₹2500 की Security जमा करनी होगी और वही ₹1,00,001 से ज्यादा की सब्सिडी वाले यंत्रों के लिए ₹5000 की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी.