Sports

IPL 2023 से पहले सामने आई बुरी खबर, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

नई दिल्ली :- चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सामने अगला सीजन शुरू होने से पहले एक बड़ी समस्या आ गई है. चेन्नई सुपर किंग्स का एक बड़ा खिलाडी आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहा है. यह खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. चोट की वजह से ये खिलाड़ी लंबे समय के लिए क्रिकेट से परे रहेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPL 2023 में नहीं होगा ये Player

न्यूजीलैंड टीम के Head Coach गैरी स्टीड ने सोमवार को बताया कि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन इस Week अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे और लगभग चार महीने तक मैदान से दूरी बनाए रखेंगे. जेमीसन 31 मार्च से 28 मई तक होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में नहीं खेलेंगे. आपको बता दें कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है.

चोट लगने के कारण उन्हें इस सीरीज से भी दूरी बनानी पड़ी

काइल जैमीसन को एक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से क्रिकेट कुछ वक्त के लिए छोड़नी पड़ रही है. जिसकी वजह से वह पिछले जून में हुए इंग्लैंड टेस्ट दौरे से बाहर हो गए थे. कीवी फास्ट बॉलर वापसी तो कर रहे थे, क्योंकि वह घरेलू सर्किट के साथ-साथ हैमिल्टन में इंग्लैंड के विरुद्ध न्यूजीलैंड 11 के Practice Match में खेलने के लिए आए थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में नामित किया गया था. हालांकि, चोट लगने के कारण उन्हें इस सीरीज से भी दूरी बनानी पड़ी.

हेड कोच गैरी स्टीड का बयान

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि , ‘काइल ने पीठ के सर्जन को दिखाया है और इस Week के आखिर में उसकी सर्जरी होने वाली है. काइल के लिए यह एक मुश्किल वक्त है. साथ ही हमारे लिए एक बड़ा झटका है. वह शानदार गेंदबाज रहे हैं.’ मैट हेनरी और जेमीसन की सेवाओं के बिना इंग्लैंड के विरुद्ध पहले Test में जाने वाले न्यूजीलैंड को भारी हार झेलनी पड़ी. हेनरी, जो अपना दूसरा बच्चा होने के कारण बे ओवल में पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब वह 24 फरवरी से यहां बेसिन रिजर्व में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल होंगे.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button