Sports

IPL 2023: प्लेऑफ में माही की CSK की हुई एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से रौंदा

स्पोर्ट्स डेस्क :- 30 मार्च से भारत में IPL Match Start हुए थे. भारत में काफी लोग हैं जिनको क्रिकेट देखना बहुत पसंद है. जब भारत में IPL 2023 शुरू हुए थे तभी से क्रिकेट के दीवानों को इंतजार था कि कौन सी Team प्लेऑफ में पहुंचेगी. लेकिन अभी तक किसी भी टीम का नाम प्लेऑफ के लिए दर्ज नहीं हुआ था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चेन्नई सुपर किंग ने बनाई प्लेऑफ में जगह

आज IPL 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. दोनों टीम में टॉस हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए. प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए सीएसके को यह मैच जीतना जरूरी था और धोनी की टीम ने यह कर दिखाया. 224 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम केवल 146 Runs पर ही सिमट कर रह गई. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच 77 रनों से जीत लिया और प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स हुई प्लेऑफ से बाहर

दिल्ली कैपिटल की तरफ से Captain वोर्नर ने ही संघर्ष किया .146 रनों में से 86 रन कप्तान ने बनाएं. 5 रन के Score पर टीम का पहला विकेट गिरा. वही पृथ्वी शॉ 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. वही 26 रन पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया था. फिलिप ने 6 Balls पर केवल 3 Run बनाए. 26 रन पर ही दिल्ली का तीसरा विकेट भी गिर गया. राईल रूसो तो खाता खोले बिना ही Out हो गए.

चेन्नई टीम ने 223 रन का बनाया स्कोर

इससे पहले चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने डेवन और ऋतुराज गायकवाड आए थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया था. सलामी बल्लेबाज ने 79 रन बनाए और डेवोन ने 87 रन की पारी खेली. इसके बाद शिवम दुबे ने 22 रन और रविंद्र जडेजा ने 20 रन बनाए. इसी के साथ चेन्नई में अपना स्कोर 223 रन का बनाया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए 224 का आंकड़ा तय किया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स इस आंकड़े को पार नहीं कर पाए और प्लेऑफ में अपना स्थान बनाने का मौका भी गंवा दिया.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button