Sports

Cricket News: हार्दिक पांड्या के करियर को ग्रहण लगाने को तैयार हरियाणा का ये लाल, गेंद और बल्ले दोनों से मचाता है कोहराम  

स्पोर्ट्स डेस्क :- भारतीय क्रिकेट में आजकल हार्दिक पांड्या देश के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं. हार्दिक ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर क्षेत्र में अपना नाम कमाया है. इस वजह से ही IPL में उन्होंने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस की तरफ से धुआंधार पारी खेली थी. उनकी कप्तानी में टीम को पहली बार में ही IPL का चैंपियन बनने का मौका मिला था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हार्दिक पंड्या का प्रतिद्वंदी जल्द ही आने वाला है

T20 World Cup में रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से बाद में T20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई. फिलहाल वह वनडे फॉर्मेट में भी बतौर कप्तान खेल रहे हैं. परंतु उनके मुकाबले में एक और युवा खिलाड़ी आ गया है जिसने दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिया है.

दिलीप ट्रॉफी में किया इस युवा खिलाड़ी में शानदार प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी का बड़ा नाम है. हरियाणा के 19 वर्षीय खिलाड़ी निशांत सिंधु North Zone की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने एक मैच में Northeast Zone के खिलाफ शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दिया और अपनी टीम को मैच जिता दिया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से संभावना है कि जल्द ही यह ऑलराउंडर भारतीय टीम में भी शामिल हो जाएगा.

निशांत ने पहली ही पारी में ज्यादा शतक

निशांत सिंधु के द्वारा Northeast Zone के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में ही शतक जड़ दिया गया था. यह खिलाड़ी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आया और 245 गेंदों में 18 चौके और 6 छक्के लगाकर 150 रनों की शानदार पारी खेली. जब Northeast Zone की दूसरी पारी आई तो इस खिलाड़ी ने 2 विकेट गिराकर अपनी टीम को जीत दिला दी. North Zone ने पहली पारी में 540 रन बनाए. वही Northeast Zone की पहली पारी में सिर्फ 134 रन बन पाए. दूसरी पारी में North Zone ने 6 विकेट पर 259 रन बनाए. Northeast Zone को जीतने के लिए 666 रन का लक्ष्य मिला परंतु टीम सिर्फ 154 रन बना पाई और मैच 511 रन से हार गई.

निशांत सिंधु का अब तक का करियर

हरियाणा के निशांत सिंधु बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अब तक उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में तीन शतकों के साथ 879 रन बनाए हैं और 27 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वह 7 लिस्ट A मैचों में 110 रन और 5 विकेट ले चुके हैं. साथ ही 8 T20 मैचों में वह अब तक 90 रन बना चुके हैं और 5 विकेट ले चुके हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button