ICC World Cup 2023: इन 8 टीमों की सीधे वनडे विश्व कप मे हुई एंट्री, ये धाकड़ टीमें रह गई इंतजार करते
ICC विश्व कप 2023 :- बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले ICC World Cup 2023 की मेजबानी भारत करेगा. इसके अंदर खेले जाने वाली आठ टीमों का नाम Qualification के बाद मंगलवार को देर रात Final हो चुका है. इसके अंदर भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं. यह टीमें Tournament के अंदर सीधा प्रवेश करने में सफल रही.
बारिश की वजह से आयरलैंड को झेलनी पड़ी मात
वेस्टइंडीज जोकि 1975 और 1979 में चैंपियन थी इस बार भी यह टीम सीधा Qualify नहीं कर पाई. श्रीलंका की टीम जो कि 1996 की चैंपियन है और चार बार उपविजेता रह चुकी है यह भी सीधा Qualify करने में नाकाम रही. मंगलवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में वनडे मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान बारिश होने की वजह से आयरलैंड Tournament में सीधे Qualify नहीं कर पाया. और दक्षिण अफ्रीका की टीम जिसकी कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथ में थी, यह टीम Tournament में सीधा प्रवेश कर गई. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com पर वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दक्षिण अफ्रीका को मिला आयरलैंड की हार से फायदा
दक्षिण अफ्रीका अभी कुछ समय पहले नीदरलैंड से अपनी घरेलू सरजमीं पर जीती थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप के टिकट को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया और नीदरलैंड की टीम को सीरीज में हराया और वेस्टइंडीज की टीम को ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में आठवें स्थान से भी नीचे धकेल दिया. लेकिन फिर भी उनके टिकट की निर्भरता बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के परिणाम पर थी. जिसके अंदर हो सकता था कि बांग्लादेश को 3-0 से जीत मिल जाती लेकिन बारिश की वजह से आयरलैंड की जगह दक्षिण अफ्रीका को सीधे प्रवेश का मौका मिल गया. श्रीलंका को अपनी न्यूजीलैंड से हार का हर्जाना भुगतना पड़ा.
इन टीमों के पास टिकट हासिल करने का है अभी एक और मौका
अभी भी श्रीलंका, आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे जैसे टेस्ट प्लेइंग देशों के पास एक और मौका है. यह टीमें जून में ज़िंबाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट की मदद से टिकट हासिल कर सकती हैं. इन टीमों के अलावा नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, यूएसए, नेपाल और यूएई की टीमें भी वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने का मौका ढूंढेंगी. वर्ल्ड कप के अंदर 10 टीमें राउंड रोबिन के आधार पर खेलेंगी. Tournament की चार टीमें ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएंगी.