IND vs AUS: भारतीय टीम ने सीरीज गंवाई और नंबर 1 का ताज भी, जानिए कप्तान रोहित किसे मानते हैं जिम्मेदार?
नई दिल्ली :- भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मात मिली है. जीत के साथ शुरुआत करने वाली रोहित शर्मा की टीम ने आखिरी दो मैच अपने हाथ से निकाल दिए, जिसके कारण सीरीज भी उनके हाथ से निकल ही गई. चेन्नई में खेले गए आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए 270 रन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. जवाब में भारतीय टीम ने केवल 248 रन पर ही अपने घुटने टेक दिए.
टीम की तैयारी पर सवालों की बौछार
रोहित शर्मा के अनुसार टीम ने खराब बल्लेबाजी की है. जिसके कारण सीरीज उनके हाथ से निकल गई. इस हार ने रोहित शर्मा को बुरी तरह से तोड़ दिया है. वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए इस सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. हालांकि, हार ने टीम इंडिया और वर्ल्ड कप को लेकर उसकी तैयारी पर सवालों की बौछार कर दी है.
रोहित ने बतायी हार की बड़ी वजह
रोहित ने मैच प्रेजेंटेशन (Match Presentation) में मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि, ‘आप ऐसे कंडीशन में शुरू से ही खेलते आए हैं. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद किसी एक बल्लेबाज के लिए यह जरूरी था कि खेल को अंत तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, हम सभी ने इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए अपना बेस्ट दिया है, ये हार किसी एक या दो खिलाड़ी की वजह से नहीं हुई है. रोहित ने कहा कि टीम को जो लक्ष्य मिला, वह ज्यादा बड़ा तो नहीं था लेकिन दूसरी पारी में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया था.
टीम की बल्लेबाजी से नाराज रोहित
बता दें कि रोहित अपनी टीम की बल्लेबाजी से बहुत नाराज (Upset) नजर आए और कहा कि जीत के लिए जिस तरह की साझेदारियों की आवश्यकता थी उस पर उनकी टीम खरी नहीं उतर पाई है. टीम इंडिया ने जिस तरह विकेट खोए कप्तान ने उसे निराशाजनक बताया और कहा कि इस तरह के विकेट पर सब खेलते आए है और खिलाड़ियों को खुद को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा की मैं किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं मानता हूं और ना टीम ऐसा मानती है. ये सभी की हार है. रोहित ने किसी एक खिलाड़ी पर हार की जिम्मेदारी डालने से इनकार कर दिया है.
सीरीज से मिली काफी पॉजिटिव चीजे
जानकारी के मुताबिक रोहित ने कहा की इस सीरीज से हमें काफी पॉजिटिव चीजें भी मिली है, मैं सिर्फ इन तीन वनडे मैचों के आधार पर अपनी टीम का प्रदर्शन तय नहीं करता हूं, हमें पिछले 9 वनडे मैचों में काफी सारी पॉजिटिव (Positive) चीजें मिली हैं. हमें इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिए. उनके दोनों स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी और फिर उनके सीमर्स ने भी दबाव बनाया.’ टीम इंडिया को अगले 5 महीनों में ऐसी ही कंडीशन में वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अहम है कि टीम की सभी कमियों पर गौर किया जाए.