Sports

IPL 2023: लगातार दूसरी बार हारी धोनी की CSK, आखिरी बॉल पर पंजाब ने जीता मैच

IPL 2023 :- इंडियन प्रीमियर लीग 2023 Punjab Kings जोकि शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही है, इस टीम ने अब तक 9 मैचों में पांच मैच जीत लिए हैं. इसका नौवा मैच जोकि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था, उसमें Chennai Super Kings को 4 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. Chennai Super Kings जिसकी कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करते हैं, इस टीम ने लगातार यह दूसरा मैच हारा है. बता दे कि इस मैच की खासियत यह थी की यह मैच आईपीएल के इतिहास में 999th मैच था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Demo Picture

पंजाब की टीम को मिला था 201 रनों का Target

पंजाब की टीम को 201 रनों का Target मिला था. उन्होंने यह मैच 6 विकेट गिरवाकर जीत लिया. प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों में 42 रन बनाए. साथ ही लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकट तुषार देशपांडे ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया पहले बैटिंग करने का फैसला

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने Chennai Super Kings की तरफ से टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहली Innings में चेन्नई ने 4 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. धुआंधार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने 52 गेंद खेलकर 92 रन बनाए. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. पंजाब की टीम की तरफ से पहली Innings में अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, सिकंदर रजा और सैम करन ने एक-एक विकेट लिया था.

पंजाब ने चेन्नई को 11 रन से हराया

अभी तक चेन्नई और पंजाब की टीम दो बार भिड़ चुकी है. इन टीमों का पहला मैच 25 अप्रैल को हुआ था जिसके अंदर भी पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 11 रन से हरा दिया था. अब फिलहाल दूसरे मैच में दोबारा पंजाब टीम ने चेन्नई को बुरी तरह हरा दिया. 2020 से अब तक Punjab Kings और Chennai Super Kings ने साथ में 7 मैच खेले हैं. इनमें से पंजाब ने चार और चेन्नई ने तीन मैच जीते. फिलहाल मौजूदा सीजन में चेन्नई की टीम अब तक चार मैच खेल चुकी है जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार का सामना उसने किया है.

पंजाब की पारी

पहला विकेट: शिखर धवन – 28 रन  – (50/1, 4.2 ओवर)
दूसरा विकेट: प्रभसिमरन सिंह – 42 रन  – (81/2, 8.3 ओवर)
तीसरा विकेट: अथर्व तैदे – 13 रन  – (94/3, 10.2 ओवर)
चौथा विकेट: लियाम लिविंगस्टोन – 40 रन  – (151/4, 15.5 ओवर)
पांचवां विकेट: सैम करन – 29 रन  – (170/4, 17.1 ओवर)
छठा विकेट: जितेश शर्मा – 21 रन  – (186/4, 18.4 ओवर)

चेन्नई की पारी

पहला विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ – 37 रन  – (86/1, 9.4 ओवर)
दूसरा विकेट: शिवम दुबे – 28 रन  – (130/2, 13.6 ओवर)
तीसरा विकेट: मोईन अली – 10 रन  – (158/3, 16.1 ओवर)
चौथा विकेट: रवींद्र जडेजा – 12 रन  – (185/4, 19.1 ओवर)

दोनों टीमों के 11 प्लेयर

पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबत‍ि रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button