Sports

IPL 2023: शतक की ख़ुशी में इस खिलाडी ने प्रीटी जिंटा को बाहों में भरा, वायरल वीडियो देख फैंस बोले- ‘तुस्सी ग्रेट हो जी’

स्पोर्ट्स डेस्क :- बता दें कि पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल के IPL 2023 के सफर को खत्म कर दिया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बल्लेबाज प्रभ सिमरन सिंह ने अपने करियर की बहुत ही बढ़िया पारी खेली. उन्होंने 103 रन सिर्फ 65 गेंदों में बनाकर पंजाब किंग्स को जीत हासिल करवा दी. दिल्ली के लिए इस बड़े Target को Achieve करना काफी मुश्किल हो गया. इसी वजह से प्रभ्सिमरन सिंह को Player Of The Match का पुरस्कार भी मिला. लेकिन इसके अलावा भी प्रभ सिमरन सिंह को एक और बड़ा पुरस्कार मिला जोकि फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा की तरफ से था. वैसे तो प्रभ सिमरन के शतक से सब खुश थे लेकिन प्रीति जिंटा इतनी Impress हुई कि उन्होंने उनको गले लगाया और जादू की झप्पी दी. उनकी यह जादू की झप्पी की तस्वीर Social Media पर खूब वायरल हो रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

लोगों ने प्रीति ज़िंटा को सराहा और कहा कि इस तरह होने चाहिए फ्रेंचाइजी के मालिक

प्रभ सिमरन सिंह के शतक ने जहां दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी वहीं पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा इतनी खुश हुई कि उन्होंने उन्हें गले लगाकर बधाई दे डाली. इस जादू की झप्पी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब जोरो से वायरल हो रही है. एक User ने इस तस्वीर पर Comment करा कि प्रीति जिंटा तुसी ग्रेट हो जी. एक User ने तो यह भी लिखा कि इस तरह से फ्रेंचाइजी के मालिकों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाना चाहिए. सब लोगों ने इस तस्वीर पर तरह तरह के Comment करे. किसी ने कहा कि वाह क्या तस्वीर है तो किसी ने लिखा कि प्रभ सिमरन को मिली जादू की झप्पी. टीम फ्रेंचाइजी के बाकी खिलाड़ियों ने भी इस तस्वीर को लाइक करा.

दिल्ली बनी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम, प्रभ सिमरन ने जड़ा शानदार शतक

यह मैच IPL  के 16th सीजन का 59 वां मैच था जिसके अंदर दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2023 के Playoff में पहुंचने का ख्वाब टूट गया. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स पहली टीम है जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराकर उनको Playoff में जाने से बाहर कर दिया और खुद ने Playoff की तरफ अपना कदम मजबूत कर लिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करी और 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए. पंजाब की तरफ से Opening प्रभ्सिमरन सिंह ने करी और धमाकेदार शतक जड़ दिया. उन्होंने केवल 65 गेंदों में 103 रन बना लिए. वही सेम करेन 24 गेंदों में 20 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर के अंदर 8 विकेट गवांकर सिर्फ 136 रन बनाए और 31 रनों से पंजाब से हार गई.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button