Sports

IPL 2023: रविचंद्रन अश्विन को अंपायर से पंगा लेना पड़ा महंगा, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम

स्पोर्ट्स डेस्क :-  31 मार्च से शुरू हुए IPL में फिलहाल 18वां मैच खेला जा रहा है. इससे पहले 17वें मैच में IPL के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल की टीम ने चेन्नई सुपर किंग टीम को 3 विकेट से हरा दिया था. आईपीएल के इस मैच में अम्पायरों ने हस्तक्षेप करके दूसरी पारी के दौरान गेंद को बदल दिया था. इसी कारण रविचंद्रन अश्विन बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे थे. उन्होंने एंपायर के लिए गए इस फैसले पर हैरानी जताई. इसलिए अश्विन को इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ा और बीसीसीआई द्वारा उन पर Fine लगा दिया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

3 विकेट से हासिल की जीत

17वें आईपीएल मैच में राजस्थान टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत में राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी अश्विन ने अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. इस Match में अश्विनी ने पहले ही बल्ले से 3 रन बनाए, फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए दो Players को Out किया. इसी कारण अश्विनी ने काफी सारी सुर्खियां बटोरी.

अश्विन पर लगा जुर्माना

एक विज्ञप्ति जारी से पता लगा है कि BCCI द्वारा अश्वनी पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन पर टाटा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मुकाबले के बीच आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है. अश्विन ने भी 2.7 अनुच्छेद के तहत आचार संहिता के level-1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है. अनुच्छेद 2.7 के level-1 के नियम के अनुसार मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. इसलिए कोई भी खिलाड़ी इसका उल्लंघन नहीं कर सकता है.

क्या कहा था आर. अश्विन ने?

अश्विन ने मैच के बाद कहा कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा, जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदल दी हो. यह मेरे लिए एक हैरानी भरा किस्सा रहा है. ईमानदारी से कहूं तो इस बार IPL के मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं. इसके बाद अश्विन ने आगे कहा हमारी Team उस समय गेंदबाजी कर रही थी. हमने एंपायर से गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था, फिर भी एंपायर ने बिना किसी से पूछे अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. इस बात पर मैंने एंपायर से पूछा तो उन्होंने कहा हम ऐसा कर सकते हैं. इस बात पर अश्विन ने कहा आप जो भी करना चाहे कर सकते हैं लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है.  इतना सब होने के बाद भी अश्विन की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button