IPL 2023: रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने वाले यश दयाल की बिगड़ी तबियत, हार्दिक पंड्या ने किए चौंकाने वाले खुलासे
स्पोर्ट्स डेस्क :- 30 मार्च से शुरू हुए IPL 2023 ने पूरे देश को दीवाना बना रखा है. हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी चरम पर है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में 7 मुकाबलों को खेला है, उसमें से 5 में इस टीम ने जीत हासिल की है. 5 बार जीत हासिल करने के बाद यह टीम अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. इस साल के IPL में गुजरात Team एक बार बिल्कुल जीता हुआ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारी थी. उस समय किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि केकेआर मुकाबला जीत जाएगा.
गुजरात ने हारा जीता हुआ मैच
गुजरात Team एक बार बिल्कुल जीता हुआ मैच कोलकाता से हारी थी. लेकिन कोलकाता टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर चमत्कार कर दिया था. उस दिन रिंकू रातों-रात स्टार बन गए. वही 5 छक्के खाने वाले यश दयाल का बुरा हाल हो गया था. ऐसा माना जा रहा था कि 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाएगा. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
यश दयाल को लेकर कप्तान हार्दिक पांडे ने किया बड़ा खुलासा
कुछ दिन पहले हुए गुजरात और कोलकाता के आईपीएल मैच में यश दयाल ने लगातार पांच छक्के खाए थे. इस बात पर हार्दिक पांड्या ने खुलासा करते हुए कहा है कि 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल 10 दिन तक बीमार रहे थे और उनका 5 से 9 किलो तक वजन कम हो गया था. वह इस समय खेलने के लिए ठीक नहीं है. मैदान में वापसी आने के लिए अभी उनको कुछ और समय लगेगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Yash Dayal ने IPL 2022 में किया था काफी अच्छा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने साथ में बयान में बताया कि जब यश बीमार हुए थे उस समय वायरल इनफेक्शन भी काफी फैल रहा था. यश दयाल ने IPL 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया था. उस समय उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट लिए थे, जिससे सभी टीम में सनसनी मच गई थी. इसके बाद से यश को बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई है कि यश दयाल की वापसी गुजरात टाइटंस में कब होगी.