SportsLatest News

IPL 2023 Points Table: KKR ने बिगाड़ा CSK का पूरा खेल, अब ये टीमें है टॉप फॉर मे

IPL 2023 Points Table :- जैसा कि आप सब जानते हैं कि IPL 2023 के अभी तक 61 मुकाबले हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम Official रूप से PlayOff के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई है. कल रात चेन्नई सुपर किंग्स की हार के कारण अन्य टीमों को जमकर लाभ प्राप्त हुआ है. KKR टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे लेकिन फिर भी यह टीम अंत तक लड़ने में लगी हुई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नितीश राणा टीम की इस सीजन की छठी जीत

कोलकाता ने धोनी के किले को भेदते हुए चपाक में CSK को छह विकेट से मात दे दी. बता दें कि नीतीश राणा की टीम की यह सीजन की छटी जीत साबित हुई है और उसने 12 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं यदि चेन्नई की बात की जाए तो इस हार के बाद वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आती है लेकिन वह टीम अभी तक अधिकतम 17 पॉइंट ही प्राप्त कर पाई है. ऐसे में आगे आने वाले मैचों में टॉप -2 बनने बने रहने का मौका छिन भी सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स की हार के कारण मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स को फायदा

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स की हार के कारण मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स को बहुत फायदा प्राप्त हुआ है. यदि यह दोनों टीमें अपना अपना अंतिम मुकाबला जीत लेती है तो वह Top-2 में खत्म कर सकती हैं. ऐसी स्थिति होने पर उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके दिए जाएंगे.

इसके साथ ही यदि KKR टीम की बात की जाए तो उनकी जीत से फिलहाल Punjab Kings एक पायदान नीचे सरकने का नुकसान हुआ है. बता दें कि केकेआर और पंजाब के अलावा राजस्थान और बेंगलुरु ने भी 12 – 12 अंक ही प्राप्त कर रखे है. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 8-8 पॉइंट्स के साथ नौवें और दसवें नंबर पर अपना स्थान रखती है.

चेन्नई बनाम कोलकाता मुकाबला की स्थिति

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक के मैदान पर अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी थी. चेन्नई सुपर किंग्स नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. टीम में शिवम दुबे ने 49 रनों की दमादार पारी खेली जिसके बाद टीम 144 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब साबित हुई. इस स्कोर को KKR ने अपने कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह के अर्धशतक की सहायता से 6 विकेट और 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. रिंकू सिंह CSK के खिलाफ Player Of The Match बन गए थे.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button