Sports

Ind vs SA ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान तो धवन-पंत की हुई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क :- वर्तमान में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां पर टीम इंडिया के द्वारा 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20 मुकाबले खेले जाएंगे. इनको खेलने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू कर देगी. इस साल भारत में वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के होते ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. वहां पर इंडिया को 3 वनडे, 3 T20 और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. इसको लेकर टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टीम की कमान संभालेंगे सूर्यकुमार यादव

रोहित शर्मा के साथ बाकी दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है. संभावना है कि इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी जाएगी. साथ ही मुकाबले में शिखर धवन और ऋषभ पंत की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है. आइए आपको टीम इंडिया के 15 सदस्यों के बारे में बताते हैं. वर्ल्ड कप 2023 होने के बाद टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां पर इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जाने हैं.

वर्ल्ड कप के बाद नए खिलाड़ियों को आजमाएगी BCCI

हो सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद BCCI वनडे टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को खिला सकती है. पूरी संभावना है कि टीम की कमान T20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दे दी जाएगी. सूर्यकुमार यादव IPL 2023 में Mumbai Indians के उपकप्तान थे. हो सकता है कि टीम की कमान रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. इससे पहले सूर्यकुमार यादव कभी वनडे में टीम इंडिया की ओर से नहीं खेले हैं. अब तक वह कुल मिलाकर 23 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसके साथ वह 48 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेल चुके हैं.

ऋषभ पंत और शिखर धवन की हो सकती है वापसी

वर्ल्ड कप 2023 होने के बाद टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव लगातार मैच खेलेंगे. संभावना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के जाने-माने बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हो सकती है. शायद शिखर धवन वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल नहीं होंगे जिस वजह से उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा टीम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हो सकती है. काफी समय से ऋषभ पंत चोटिल हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button