Sports

Women T20 WC: पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, हाई वोल्टेज सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराया

नई दिल्ली :- कल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. महिला T-20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. बता दे कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 5 रनों से हरा दिया था. दूसरे रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कल खेला जाएगा t20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला

अब टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी यानी कि कल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम पहली बार महिला t20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. इससे पहले भी उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, साल 2014 और 2020 में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था. सेमीफाइनल में 2009 की चैंपियन टीम इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह बनाई.

सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत

केपटाउन में खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 164 रनों का शानदार स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर महज 158 रन ही बना पाई. जिस वजह से वह यह मुकाबला 6 रन से हार गई. इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा तूफानी अंदाज में किया था, 5 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 50 रन का स्कोर बना लिया था. छठे ओवर में मैच का रुख ही बदल गया, एक ही ओवर में 2 विकेट गिर गए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. अयाबोंगा खाका ने 18 वे ओवर में मैच को पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में घुमा दिया, उन्होंने इस ओवर में 3 विकेट लेकर मैच को इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button